Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सीनियर सिटीजन पा सकते हैं 1,11,000 रुपये की सालाना पेंशन , जानें आवेदक को क्या करना होगा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सीनियर सिटीजन पा सकते हैं 1,11,000 रुपये की सालाना पेंशन , जानें आवेदक को क्या करना होगा

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार ने हमारी कई पुरानी व्यवस्थाओं में सुधार करते हुए सरकारी योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने की दिशा में कई बड़े फैसले लिए हैं । चाहे बात गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को मिले वाली सुविधाओं की हो या पेंशन व्यवस्था की , पिछले कुछ सालों में इसके वितरण में अच्छे सुधार देखे गए हैं । इसी क्रम में सरकार ने सीनियर सिटीजन (senior citizens) के लिए यानी 60 साल से ऊपर की उम्र के लोगों के लिए 'पीएम वय वंदना योजना' (PM Vaya Vandana Yojana) की शुरुआत की है । इसके तहत आप सालाना 1,11,000 रुपये तक पेंशन (Senior Citizens Savings Scheme) पा सकते हैं । चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस योजना का लाभ आम आदमी कैसे उठा सकता है । 

विदित हो कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना बुजुर्गों को उनके जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव पर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की है ।  प्रधानमंत्री वय वंदन योजना ( PMVVY ) के तहत अधिकतम 15 लाख रूप निवेश कर सकते हैं। और न्यूनतम 1.5 लाख का निवेश करना होगा। और ये रकम आपको एक साथ जमा करनी होती है। लेकिन पेंशन आप चाहें तो मासिक, तिमाही, छमाही, सालाना किसी भी तरह से ले सकते हैं।  इतना ही नहीं किसी भी गंभीर बीमारी या जीवनसाथी के इलाज के लिए समय से पहले आप इस पैसे को निकाल भी सकते हैं । 

इस योजना के तहत निवेश करने वाले की उम्र 60 साल या उससे अधिक होनी चाहिए । तभी आप इस स्कीम के तहत इनवेस्ट कर सकते हैं। इस योजना के तहत 10 साल तक 8% के निश्चित सालाना रिटर्न की गारंटी के साथ पेंशन सुनिश्चित होती है। सीनियर सिटीजन्स ( Senior Citizens ) को हर महीने अधिकतम ₹10 हजार और कम से कम ₹1,000 पेंशन की गारंटी मिलती है।

इस योजना से जुड़ी अहम बातों को इन बिंदुओं के माध्य से समझें....

-  इस योजना की अवधि पहले 31 मार्च, 2020 तक थी, लेकिन अब इसे बढ़ाते हुए मार्च, 2023 तक कर दिया गया है । 

- बता दें कि इस योजना में पेंशन पाने के लिए आपको एकमुश्त रकम का निवेश करना  होगा । 

- इसके बाद आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं । 

- इस योजना में एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकता है । 

- खास बात यह है कि इस योजना के संचालन की जिम्मेदारी जीवन बीमा निगम (LIC) को सौंपी गई है । 


- इस योजना के तहत आपको एक हजार रुपये प्रति माह की पेंशन के लिए एकमुश्त 1,62,162 रुपये निवेश करने होंगे । 

- इस योजना के तहत अधिकतम मासिक पेंशन 9,250 रुपये, त्रैमासिक 27,750 रुपये, अर्धवार्षिक पेंशन 55,500 रुपये और वार्षिक पेंशन 1,11,000 रुपये मिल सकती है । 

- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में निवेश के लिए आपके पास पैन कार्ड की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी, और बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी होना अनिवार्य है । 

- इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए आप 022-67819281 या 022-67819290 डायल कर सकते हैं ।  इसके अलावा आप टोल-फ्री नंबर – 1800-227-717 पर भी डायल कर सकते हैं । 

- इस योजना को सर्विस टैक्स (Service Tax) और जीएसटी (GST) से छूट दी गई है । इतना ही नहीं किसी भी गंभीर बीमारी या जीवनसाथी के इलाज के लिए समय से पहले आप इस पैसे को निकाल भी सकते हैं । 

- इस योजना में आपके लिए लोन सुविधा भी है । आप पॉलिसी के 3 सालों के बाद PMVVY पर लोन ले सकते हैं । अधिकतम लोन की रकम परचेज प्राइस का 75 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती है । 

 

 

Todays Beets: