Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राजीव गांधी की पारिवारिक 'खास छुट्टी' में साथ थे बिग बी और ये करीबी दोस्त-रिश्तेदार- परिजन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राजीव गांधी की पारिवारिक

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के अंतिम दो चरणों के मतदान से पहले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी सिसायी बयानबाजी का हिस्सा बन गए हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान राजीव गांधी पर निशाना साधा । उन्होंने कहा - कि 1987 में राजीव गांधी जिस समय प्रधानमंत्री थे, उस समय वे नए साल का जश्न मनाने के लिए 10 दिन की छुट्टी पर एक खास द्वीप गए थे । इस दौरान गांधी परिवार और उनके कुछ खास लोगों की मेहमाननवाजी का काम सेना से करवाया गया था । इतना ही नहीं 10 दिनों की इस छुट्टी के लिए भारतीय युद्धपोत INS विराट का इस्तेमाल किया गया । हालांकि पूर्व में भी इस छुट्टी का जिक्र मीडिया में हुआ था, जिसमें उल्लेख था कि उस खास छुट्टी के दौरान कौन कौन लोग गांधी परिवार के साथ द्वीप पर गए थे । खबरों के मुताबिक , राजीव गांधी के खास दोस्तों के इस टूर को यादगार बनाने के लिए लक्षद्वीप प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे । 30 दिसंबर से शुरू हुई उनकी यह छुट्टी 6 जनवरी तक रही ।

करीबी रिश्तेदार और परिजन के साथ

खुद पीएम मोदी ने इस बात का जिक्र किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी नए साल का जश्न मनाने के लिए 10 दिन की छुट्टी पर एक द्वीप पर गए थे । लेकिन उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया था कि वो किस द्वीप पर गए थे और उनके साथ उनके ससुराल पक्ष के कौन कौन लोग साथ थे । हालांकि इसके बारे में पूर्व में भी कुछ रिपोर्ट प्रकाशित हुईं थी, जिसमें उनके साथ इस द्वीप पर गए लोगों का उल्लेख था ।

जानिए कौन कौन गए थे द्वीप पर

मीडिया में प्रकाशित कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक , उस दौरान यूं तो द्वीप पर जाने वाले मेहमानों की लिस्ट कुछ खास बड़ी नहीं थी, लेकिन इसमें राजीव गांधी - सोनिया गांधी के साथ राहुल - प्रियंका तो थे ही ।साथ ही उनके दोस्तों के अलावा सोनिया गांधी की बहन, बहनोई और उनकी बेटी भी इस छुट्टी में उनके साथ थे । इतना ही नहीं सोनिया गांधी की मां आर माइनो के अलावा उनके भाई और मामा भी इस द्वीप पर छुट्टी मनाने राजीव गांधी के साथ गए थे ।


खबरों के अनुसार , उस दौरान राजीव गांधी के करीबी दोस्तों में शुमार और आज के बिग बी अमिताभ बच्चन भी अपने पत्नी जया बच्चन बच्चों के साथ इस खास छुट्टी पर गए थे । इस दौरान अमिताभ बच्चन के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी भी उनके साथ गई थी ।

इतना ही नहीं इस छुट्टी में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सिंह के भाई बिजेंद्र सिंह की पत्नी और बेटी भी शामिल थीं । इसके अलावा 2 अन्य विदेशी मेहमान भी इस पार्टी में शामिल हुए।

यूं तो अमिताभ बच्चन की इस यात्रा को काफी गुप्त रखा गया था लेकिन उन्होंने राजीव गांधी के साथ 30 दिसंबर की दोपहर अपनी यात्रा शुरू न करते हुए बाद में हेलिकॉप्टर के जरिए उनके पास पहुंचे थे । लेकिन जिस हेलीकॉप्टर में अमिताभ जा रहे थे , उसके बंगाराम द्वीप जाने से पहले हेलिकॉप्टर में फ्यूल भराने के कारण उनकी यात्रा के बारे में मीडिया को भनक लग गई थी ।

 

 

Todays Beets: