Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IPS Sanjukta Parashar - एके 47 लेकर घूमती हैं यह अफसर , सवा साल में 16 एनकाउंटर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IPS Sanjukta Parashar - एके 47 लेकर घूमती हैं यह अफसर , सवा साल में 16 एनकाउंटर

नई दिल्ली । 21वीं सदी में भारत नए नए आयाम स्थापित कर रहा है । देश में कई ऐसी महिला पुलिस अफसर हैं , जिन्हें लेडी सिंघम नाम से संबोधित किया जाता है । कई महिला अधिकारी हैं , जिनके कामकाज के तरीकों से न केवल उनके लाखों प्रशंसक हैं , बल्कि उनके विरोधी घबराते हैं । इसी कड़ी में एक और नाम तेजी से ऊपर आ रही है , ये हैं असम की महिला आईपीएस अफसर संजुक्ता पराशर (Sanjukta Parashar) । संजुक्ता पाराशर का नाम असम के बोडो उग्रवादियों के दिलों में दहशत भरने के लिए काफी है ।

70 दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया

आलम यह है कि जंगलों में खुद यह महिला अफसर AK 47 जैसे हथियारों को हाथ में घूमती हैं । इन सर्विस रिक़ॉर्ड दहशतगर्दों को भी घबराने वाला है । पिछले 15 महीने में इस महिला आईपीएस ने कई एनकाउंटरों को अंजाम देते हुए 16 आतंकियों को ढेर किया है । इतना ही नहीं पिछले कुछ समय में ही इन्होंने करीब 70 से अधिक दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है । इतना ही नहीं इनके नेतृत्व में भारी संख्या में गोला बारूद भी पकड़ा गया है । 

आईपी - जेएनयू से की है पढ़ाई

जानकारी के अनुसार , असम में जन्मी संजुक्ता पराशर ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई असम से ही की है । ग्रेजुएशन के लिए संयुक्ता दिल्ली आई और उन्होंने आईपी से राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की । इसके बाद उन्होंने JNU से इंटरनेशनल रिलेशन में PG और US फॉरेन पॉलिसी में MPhil व Phd की । 

ऑल इंडिया 85वीं रैंक पाई


अपनी पढ़ाई पूरी करने के दौरान उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षाएं दी और उसमें सफल भी हुईं । संजुक्ता वर्ष 2006 बैच की IPS अफसर हैं और उन्होंने सिविल सर्विसेज एग्जाम में ऑल इंडिया 85वीं रैंक हासिल की थी । इसके बाद उन्होंने मेघालय-असम कैडर को चुना । उन्हें अपनी पहली पोस्टिंग असम के माकुम में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर मिली। इसके बाद उन्हें उदालगिरी में बोडो और बांग्लादेशियों के बीच हुई हिंसा को काबू करने के लिए भेजा गया । 

जंगलों में AK-47 लेकर घूमती हैं

संजुक्ता ने अपने अब तक के कार्यकाल में अपनी बहादुरी से उग्रवादियों को हौंसले पस्त किए हैं । संजुक्ता पराशर ने असम के सोनितपुर जिले में एसपी रहते हुए CRPF जवानों की टीम को लीड किया । इस दौरान उन्होंने खुद AK-47 लेकर वोडो उग्रवादियों के साथ हुई लड़ाई में मोर्चा संभाला था । इस ऑपरेशन की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुईं , जिसमें वे अपनी पूरी टीम के साथ हाथों में AK-47 राइफल लिए दिखाईं दी थीं । 

जान से मारने की मिलती रही हैं धमकियां

संजुक्ता के नाम उग्रवादी संगठनों के लिए दहशत का दूसरा नाम है । उग्रवादी ऑर्गनाइजेशन समय समय पर उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहते हैं । लेकिन इस सबसे बेखौफ संजुक्ता अपने काम में जुटी हुई हैं । उनकी टीम ने 2014 में 175 आतंकियों और 2013 में 172 आतंकियों को जेल पहुंचाया था । उनका नाम ही इन उग्रवादियों में खलबली मचाने के लिए काफी है । इसकी बानगी इससे भी मिलती है कि वर्ष 2015 में एंटी बोडो आतंकी ऑपरेशन को लीड करते हुए उन्होंने महज 15 महीनों में 16 उग्रवादियों को मार गिराया है। इतना ही नहीं अपने ऑपरेशन के दौरान 64 बोडो उग्रवादियों को जेल भी भेजा। इन उग्रवादियों के पास से गोला बारूद का जखीरा बरामद हुआ है ।  

Todays Beets: