Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ओलंपियन सुशील कुमार की तलाश में दिल्ली में दबिश , हत्या के मामले में लुक आउट नोटिस जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ओलंपियन सुशील कुमार की तलाश में दिल्ली में दबिश , हत्या के मामले में लुक आउट नोटिस जारी

नई दिल्ली । कुश्ती में देश का नाम दुनिया में चमकाने वाले ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार इन दिनों एक संगीन मामले में घिर गए हैं । हत्या के एक मामले में दिल्ली पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए दिल्ली हरियाणा में कई जगह दबिश दे रही है , लेकिन वह अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं । इसके चलते अब पुलिस ने सुशील के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है । ऐसी सूचना मिल रही है कि सुशील अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली हरियाणा में बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा है । 

बता दें कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक पहलवान की हत्या के मामले में सुशील कुमार आरोपी है । पहलवान की हत्या होने के बाद सुशील पहले हरिद्वार गया और फिर वहां से वह ऋषिकेश गया था । इसके बाद से वह लगातार दिल्ली - हरियाणा में अपने ठिकाने बदल रहा है । हत्यारोपी के तौर पर उसका नाम सामने आने के बाद भी वह किसी के सामने नहीं आया है , न ही अपना कोई बयान जारी किया । हरिद्वार में तो सुशील एक आश्रम में भी छिपा था , लेकिन अब उसके बारे में कोई सूचना नहीं है । 


आपको बता दें कि गत 5 मई को मॉडल टाउन थाना क्षेत्र अंतरर्गत छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था । इस दौरान पांच पहलवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे , जिसमें से एक ही अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी । इस मामले को लेकर दर्ज FIR में ओलंपियन सुशील कुमार का नाम भी सामने आया , लेकिन तब से सुशील फरार है । 

पुलिस ने उसके घर समेत कई ठिकानों पर दबिश दी है , लेकिन सुशील का कुछ पता नहीं लगा पाई । पुलिस ने सुशील के ससुर सतपाल के साथ करीब 10 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है । दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मारपीट में सुशील के शामिल होने के पुख्ता सबूत हैं । 

Todays Beets: