Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Commonwealth Games 2022 - मीराबाई चानू ने गोल्ड जीत रचा इतिहास , पीएम मोदी बोले - फिर बढ़ाया देश का मान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Commonwealth Games 2022 - मीराबाई चानू ने गोल्ड जीत रचा इतिहास , पीएम मोदी बोले - फिर बढ़ाया देश का मान

खेल डेस्क । बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स की वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में महिलाओं के 49 किग्रा भारवर्ग में भारत की स्टार खिलाड़ी मीराबाई चानू ने इतिहास रच दिया है । चानू ने इस प्रतियोगिता में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को बहुत पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया । चानू ने अपने पहले स्नैच राउंड में ही 88 किलोग्राम का वजन उठाकर अजेय बढ़त बना ली थी । वहीं क्लीन एंड जर्क में चानू ने पहले ही प्रयास में 109 किलोग्राम वजन उठाकर अपने प्रतिद्वंदियों को गोल्ड से बहुत दूर कर दिया । हालांकि दूसरे प्रयास में उन्होंने 113 किलो उठाया । मीराबाई ने इसके साथ ही कुल 201 अंक अर्जित किए , जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं खिलाड़ी महज 172 और 171 किलोग्राम तक ही पहुंच सकी।

रचा इतिहास

असल में मीराबाई चानू ने इस जीत के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया है । चानू ने स्नैच में 88 किलोग्राम भार उठाया । अब तक कोई भी वेटलिफ्टर ऐसा नहीं कर सका था । उनकी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत खेल मंत्री व कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी है । पीएम मोदी ने चानू को बधाई देते हुए लिखा कि आपने एक बार फिर से देश का मान बढ़ाया है । 

पहले राउंड में ही प्रतिद्वंदियों को पछाड़ा

बता दें कि मीराबाई चानू ने स्नैच राउंड में पहले प्रयास में 84 किग्रा भार उठाया , जबकि दूसरे प्रयास में उन्होंने 88 किलो का भार उठाया । इसके साथ ही उन्होंने अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है । इतना ही नहीं इसके साथ ही मीराबाई ने प्रतिद्वंदियों पर 12 किलो की बढ़त बना ली थी । तीसरे राउंड में उन्होंने 90 किलो का प्रयास किया लेकिन असफल रही । लेकिन 88 किलो वजन उठाने के साथ ही उन्होंने दूसरे खिलाड़ियों पर बहुत बड़ी बढ़त बना ली थी । 


क्लीन एंड जर्क राउंड में रचा इतिहास

इसके बाद क्लीन एंड जर्क राउंड में चानू ने पहले प्रयास में 109 किलो का वजन उठाया , जबकि दूसरे प्रयास में उन्होंने 113 किलोग्राम का सफल प्रयास किया । इस प्रतियोगिता में जहां दूसरे खिलाड़ी महज 95-96 किलोग्राम का वजन नहीं उठा पाए , वहीं चानू ने तीसरे प्रयास में 115 किलोग्राम वजन उठाने का प्रयास किया लेकिन उठा नहीं पाई । बावजूद इसके उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को बहुत पीछे छोड़ गोल्ड पर कब्जा किया । 

संकेत - गुरुराज पुजारी ने भी जीते रजत - कांस्य पदक

इसी क्रम में भारोत्तोलन में भारत के संकेत महादेव सरगर ने 55किमी भार वर्ग में मात्र 1 किलो से स्वर्ण चूकते हुए सिल्वर पदक पर कब्जा किया  । दमदार प्रदर्शन करते हुए संकेत महादेव अपने दूसरे राउंड में चोटिल हो गए थे , जिसके चलते वह अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सके और गोल्ड से चूके । वहीं 61 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के दूसरे वेटलिफ्टर गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के पदकों की संख्या दोगुनी की थी। 

 

Todays Beets: