Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका , सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 17 मई से 5 दिन रहे तैयार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकार दे रही सस्ता सोना खरीदने का मौका , सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए 17 मई से 5 दिन रहे तैयार

नई दिल्ली । देश में कोरोना काल के बीच अगर आप अपने पैसे को किसी ठोस जगह इनवेस्ट करने का सोच रहे हैं तो भारत सरकार की ओर से आरबीआई (RBI)  आपको सोना खरीदकर  इनवेस्ट करने का मौका दे रही है । इसमें खास बात यह है कि सरकार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bond) की पहली बिक्री 17 मई यानी सोमवार से शुरू करने जा रही है , जो अगले 5 दिनों तक चलेगी । इतना ही नहीं इस बॉंड को आरबीआई ही जारी करती है । 

मिली जानकारी के अनुसार , अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करना चाहते हैं तो आप इसकी खरीदारी  मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों जैसे NSE, BSE से कर सकते हैं । स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), डाकघरों से खरीद सकते हैं । इस दौरान यह बात खासतौर पर ध्यान रखने वाली है कि स्मॉल फाइनेंस बैंकों और पेमेंट बैंकों से इसकी बिक्री नहीं होगी । 

इस बॉन्ड के बारे में वित्त मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि सोने के बॉन्ड का दाम इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड करती है । इसके दाम सामान्य ही होते हैं।  यह दाम निवेश की अवधि से पहले के सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिवस के दौरान 99.9 शुद्धता वाले सोने का औसत भाव होगा ।. बॉन्ड खरीदने के लिये ऑनलाइन या डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वालों को बॉन्ड के दाम में 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी ।

जानें इस बॉन्ड से  जुड़ी अहम बातें

- आपको बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मई से आगामी 6 महीने के बीच यानी सितम्बर तक 6 किस्तों में जारी होंगे । 

- इसके तहत 17 से 21 मई के बीच पहली बार खरीद हो सकती है , जिसके बॉन्ड 25 मई को जारी होंगे । 

 

- बॉन्ड की दूसरी सीरीज के लिए खिड़की 24 मई से 28 मई तक खुलेगी । इस अवधि के लिए 1 जून को गोल्ड बॉन्ड इश्यू किए जाएंगे । 


 

- तीसरी सीरीज के लिए खिड़की 31 मई से 4 जून तक खुलेगी । इसके लिए गोल्ड ब़न्ज 8 जून को जारी होंगे । 

 

-  चौथी सीरीज का सब्सक्रिप्शन  12 जुलाई से 16 जुलाई तक खुलेगा ।  इसके बॉन्ड 20 जुलाई को जारी होंगे । 

 

- इसी क्रम में पांचवी सीरीज 9 अगस्त से 13 अगस्त खुलेगी , जिसके बॉन्ड 17 अगस्त को जारी होंगे । 

- आखिरी और छठी सीरीज 30 अगस्त से 3 सितंबर तक खुलेगी , जिसके बॉन्ड 7 सितंबर को जारी होंगे । 

Todays Beets: