Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान ; ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर 1 सितंबर से नया कानून लागू, जानें किस जुर्म में जेल और किसमें कितना जुर्माना 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावधान ; ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर 1 सितंबर से नया कानून लागू, जानें किस जुर्म में जेल और किसमें कितना जुर्माना 

 

नई दिल्ली । देश में यातायात नियमों का उल्लंघन करना अब देशवासियों को भारी नहीं बहुत भारी पड़ सकता है । असल में पिछले दिनों संसद में पास हुए मोटर व्हीकल संशोधन बिल - 2019 ( Motor vehicles amendment bill 2019 ) संसद में पास हुआ था , जो आगामी 1 सितंबर से लागू हो जाएगा । देश में बढ़ते सड़क दुर्घटना के मामलों पर अंकुश लगाने की मंशा से लाया गए नए कानून में यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माने का प्रावधान रखा गया है ।  नए कानून में नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माने के साथ सजा का भी प्रावधान है । इस मोटर व्हीकल अमेंडमेंट एक्ट की एक खास बात यह भी है कि इस एक्ट को बनाने के लिए देश के 18 राज्यों के परिवहन मंत्रियों ने आपसी चर्चा के बाद अंतिम रूप दिया है । तो चलिए एक नजर डालते हैं 1 सितंबर से लागू होने वाले इस एक्ट के नए प्रावधानों पर और जानते हैं कि अब किस नियम के तहत कितना भरना होगा जुर्माना और किस नियम के उल्लंघन पर हो सकती है जेल की सजा।

बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाना

इसी क्रम में बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, जबकि अभी बिना हेलमेट के लिए लोगों को मात्र 100 रुपये के जुर्माने का भुगतान करना होता है । हालांकि अब नए कानून के तहत वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए जब्त हो जाएगा । इसी तरह खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर जहां अभी 1000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है , वहीं नए कानून के लागू होने के बाद पांच हजार रुपये जुर्माना भरना होगा । 

बिना लाइसेंस ड्राइविंग

जो वाहन चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के सड़कों पर उतर जाते थे अब उन्हें भी करारा झटका लगने वाला है । बिना लाइसेंस ड्राइविंग करने पर अभी 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है लेकिन इसे 10 गुना बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है । वहीं एक बार ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होने के बावजूद गाड़ी चलाने पर 10 हजार का जुर्माना लगेगा । 


सीट बेल्ट न पहनने वाले 

वहीं चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों की गलतियां अब उनपर भारी पड़ने वाली हैं।  बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चलाने पर अभी 100 रुपये का जुर्माना है लेकिन इसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है । वहीं वाहन को 'हवा में उड़ाने ' वाले वाहन चालकों पर ओवर स्पीड का जुर्माना 400 रुपये से बढ़ाकर 1000-2000 रुपये कर दिया गया है । वहीं  फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करने पर जुर्माने को 1000 रुपये से 5000 रुपये कर दिया गया है । 

ड्रिंक एक ड्राइव पर सजा

सबसे पहले बात करते हैं सड़क दुर्घटनाओं के एक बड़े कारण ड्रिंक एंड ड्राइव की । अब शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों से जुर्माने के तौर पर 10 हजार रुपये लिए जाएंगे । 

नाबालिग बच्चे वाहन चलाते पकड़े गए तो...

जो अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने देते हैं , वो खासकर सावधान हो जाएं। अब ऐसे नाबालिगों के वाहन चलाते पकड़े जाने पर उनके अभिभावकों को सजा मिलेगी। इतना ही नहीं अगर कोई नाबालिग आपका वाहन लेकर चलाते हुए पकड़ा गया तो आप भी सजा के हकदार होंगे । ऐसे लोगों को जुर्माने के साथ ही तीन साल तक की सजा का प्रावधान रखा गया है ।   

Todays Beets: