Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कोविंद ने हिंदी में दिए अपने पहले ही संबोधन में लोगों को किया भावुक, पढ़ें क्या कहा..

सुनीता गौड़
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कोविंद ने हिंदी में दिए अपने पहले ही संबोधन में लोगों को किया भावुक, पढ़ें क्या कहा..

नई दिल्ली। भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में चुने गए रामनाथ कोविंद ने अपने चयन के बाद हिंदी में एक भावपूर्ण संबोधन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज के लिए मेरा सेवाभाव आज मुझे यहां तक ले आया है। मैं सर्वे भवतुं सुखिनः ...के मंत्र पर मैं देश के विकास के लिए काम करूंगा। हालांकि इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हो रही बारिश का जिक्र करते हुए अपने बचपन के दिनों में संघर्ष के समय को भी याद किया। उन्होंने कहा कि आज मेरा इस पद पर चुने जाना, उन सभी गरीबों का प्रतिनिधित्व होगा, जो आज भी कहीं अपनी शाम की रोटी के लिए पसीना बहा रहे होंगे।

ये भी पढ़ें- रामनाथ कोबिंद बने भारत के 14वें राष्ट्रपति

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने पहले ही संबोधन में हिंदी में बात की। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कहा- देश के हर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उनका आभार प्रकट करता हूं। जिस पद को राजेंद्र प्रसाद जी, सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी, कलाम साहब और प्रणब मुखर्जी जैसे दिग्गजों ने शोभायमान किया है। उस पद पर मेरा चयन मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी का एहसास करा रहा है।  मैं इस पद पर चयनित होने पर काफी भावुक हूं।' 

ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी की जान बचाने वाले स्वतंत्रता सेनानी भीेकू दाजी भिलारे नहीं रहे, 1944 में गोडसे से बचाई थी बापू की जान


इस दौरान उन्होंने दिल्ली में हो रही बारिश का जिक्र करते हुए कहा, आज दिल्ली में बारिश हो रही है, जो मुझे मेरे बचपन के दिनों में होने वाली बारिश की याद दिला रही है, जब मैं अपने भाई बहनों के साथ दीवार की ओढ़ में छिप जाता था और बारिश के बंद होने का इंतजार करता था। आज देश में ऐसे कितने की रामनाथ कोबिंद होंगे जो इस समय बारिश में भीग रहे होंगे, कई मजदूरी कर रहे होंगे, खेतों में काम कर रहे हों। आज मुझे इन लोगों से कहना है कि आज में आप लोगों का प्रतिनिधि बनकर काम करूंगा। 

ये भी पढ़ें- चीन से सीमा विवाद पर सुषमा की दो टूक- हम पीछे नहीं हटेंगे, पूरी दुनिया हमारे साथ

उन्होंने कहा, इस पद पर चुने जाने के बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था और न ही यह पद कभी मेरा लक्ष्य था। लेकिन मेरा अपने देश के प्रति अथक सेवा भाव आज मुझे यहां ले आया है। संविधान की रक्षा करना और मर्यादा को बनाए रखना मेरा लक्ष्य होगा। में सर्वे भवतुं सुखिनः पर अमल करते हुए अपना काम करूंगा।

Todays Beets: