Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू कश्मीर में आतंकियों के नेटवर्क पर NIA का प्रहार , कई जगहों पर टेरर फंडिग को लेकर छापेमारी , काफी सामान जब्त

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के नेटवर्क पर NIA का प्रहार , कई जगहों पर टेरर फंडिग को लेकर छापेमारी , काफी सामान जब्त

न्यूज डेस्क । राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों के नेटवर्क पर प्रहार करते हुए शनिवार को कई जगहों पर रेड मारी है । जम्मू के कठुआ डिस्ट्रिक्ट में नार्को टेररिज्म और टेरर फंडिंग की जांच को लेकर एनआईए ने यह छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है । जांच एजेंसी ने यह रेड उन लोगों के खिलाफ मारी है , जो सीमा पार से ड्रग्स तस्करी के जरिये फंड इकट्ठा कर उसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में कर रहे हैं । जम्मू कश्मीर के कई ठिकानों के साथ ही एनआईए ने चंडीगढ़ में भी छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है ।

21 जून को दर्ज शिकायत पर कार्रवाई

एनआईए के अनुसार, इस मामले में एक शिकायत 21 जून 2022 को दर्ज की गई थी. उसी पर आगे बढ़ते हुए जम्मू में एनआईए की टीम ने प्रेम नगर क्रिश्चियन कॉलोनी के एक मकान पर छापा मारा, जहां से कुलगाम के मिरहामा निवासी किफायत अहमद इट्टू को दबोचा गया । अहमद से पीर मिट्ठा थाने में पूछताछ की गई, जिसके बाद कुछ और सुराग हाथ लगे । अभी जिन जगहों पर छापा मारा गया है, वहां कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी ।  

लगातार जारी है कार्रवाई


बता दें कि जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ समय में आतंकियों ने अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया है । इनके साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी निशाना बनाकर आतंकी गतिविधियों को फैलाने में शामिल लोगों के खिलाफ शुक्रवार को जांच एजेंसी ने 14 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था । शुक्रवार को चलाए गए तलाशी अभियान में कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग, सोपोर और जम्मू जिलों में स्थानों को कवर किया गया था । इसके बाद आज रेड मारी गई है ।. बताया गया है कि तलाशी वाले स्‍थानों से विभिन्न प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री जैसे कि डिजिटल डिवाइस, सिम कार्ड और डिजिटल स्टोरेज डिवाइस आदि जब्त की गई है ।  

कई डिजिटल डिवाइस बरामद

एनआईए की इस कार्रवाई को लेकर अफसरों का करना है कि यह मामला केंद्र शासित प्रदेश (UT) में आतंकवादी और विध्वंसक गतिविधियों वाली आपराधिक साजिश से संबंधित है, जो विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों, उनके सहयोगियों, ऑफ-शूट के कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) की ओर से विभिन्न छद्म रूपों में सक्रिय हैं ।. उनकी गतिविधियों में पाकिस्तानी कमांडरों और उनके संचालकों की बड़ी भूमिका होती है । एनआईए की ओर से कहा गया, "वे जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस का इस्तेमाल कर आतंकवादी हमले करने, अल्पसंख्यकों-सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने में शामिल हैं ।

Todays Beets: