Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब ब्रिटेन के लोगों ने घर से बजाई ताली-थाली और सीटियां , अपने यहां के मेडिकल वर्कर्स के प्रति जताया सम्मान

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब ब्रिटेन के लोगों ने घर से बजाई ताली-थाली और सीटियां , अपने यहां के मेडिकल वर्कर्स के प्रति जताया सम्मान

नई दिल्ली । केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोना वायरस से देश के लोगों को बचाने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले डॉक्टरों-मेडिकल वर्कर्स और सुरक्षाबलों के प्रति अपना सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए गत 22 मार्च को ताली और थाली बजाने की अपील की थी । देशभर के लोगों ने ऐसा किया भी, लेकिन अब ऐसी तस्वीरें ब्रिटेन से सामने आई हैं । असल में अब ब्रिटेन की जनता ने भी अपने मेडिकल वर्कर्स, डॉक्टरों और कोरोना कमांडोज के प्रति अपना सम्मान प्रकट करते हुए अपने घरों में खड़े होकर ताली, थाली और सीटियों के साथ नेशनल हेल्थ सर्विस का आभार प्रकट किया । एमा वाटसन और ब्रिटेन के लोगों संग मिलकर इंग्लैंड के रॉयल परिवार ने भी डॉक्टरों और मेडिकल वर्कर्स का शुक्रिया अदा किया । 

रॉयल परिवार ने भी बजाई तालियां

कैंब्रिज के प्रिंस विलियम और प्रिंसेस कैथरिन के अपने बच्चों प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस शर्लेट और प्रिंस लुईस ने भी तालियां बजाईं । रॉयल परिवार के इंस्टाग्राम पर इन बच्चों का वीडियो शेयर किया गया । वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया, 'सभी डॉक्टरों, नर्सों, ख्याल रखने वालों, GP, फार्मासिस्ट, वालंटियर्स और अन्य नेशनल हेल्थ स्टाफ जो कोविड-19 से लड़ाई में मदद कर रहा है: थैंक यू ।


एमा वाटसन ने भी शेयर किया वीडियो 

इसी क्रम में हॉलीवुड की फेमस फ्रैंचाइजी हैरी पॉटर की एक्ट्रेस एमा वाटसन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किा है । उन्होंने लिखा कि वे मेडिकल स्टाफ की कितनी आभारी हैं । वीडियों में तालियों और सीटों के शोर को सुना जा सकता है ।  एमा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मैं उस देश का होने पर गर्व करती हूं, जो किसी को भी मेडिकल मदद देने लिए तैयार रहता है ।  मैं हमारे मेडिकल वर्कर्स पर गर्व करती हूं तो अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद कर रहे हैं । इस वीडियो को नताशा क्लार्क ने लिया है ।इसके अलावा ट्विटर पर कई लोगों ने #ClapForTheNHS and #ClapForCarers के साथ वीडियो शेयर किए।

बता दें कि अब तक दुनिया भर में कोरोना वायरस से 5.98,070 लोग ग्रसित हो गए हैं , जबकि मरने वालों का आंकड़ा 27,761 तक पहुंच गया है । वहीं भारत में शनिवार दोपहर तक जहां मरीजों का आंकड़ा 900 को पार कर गया है , वहीं मरने वालों का आंकड़ा 21 हो गया है ।  

Todays Beets: