Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब जल्द ही आप पी सकेंगे कोकाकोला की ‘काॅफी’, कंपनी ने कोस्टा को 5.1 अरब डाॅलर में खरीदा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब जल्द ही आप पी सकेंगे कोकाकोला की ‘काॅफी’, कंपनी ने कोस्टा को 5.1 अरब डाॅलर में खरीदा

नई दिल्ली। अब कोका का मतलब सिर्फ ‘ठंडा’ नहीं बल्कि ‘गरम’ भी होगा। जी हां अब जल्द ही आप इस कंपनी की सिर्फ कोल्डड्रिंक और जूस के साथ काॅफी भी पी सकेंगे। दरअसल कोका कोला ने दुनिया की सबसे बड़ी काॅफी चेन में से एक ‘कोस्टा काॅफी’ को 5.1 अरब डाॅलर में खरीद लिया है। दुनिया भर में कोस्टा काॅफी के 3 हजार से ज्यादा आउटलेट्स हैं। भारत में भी इसके 90 के करीब आउटलेट्स हैं। आइए इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं। 

गौरतलब है कि कोस्टा काॅफी इंग्लैंड की सबसे बड़ी काॅफी कंपनी और स्टारबक्स के बाद दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। आपको बता दें कि 32 देशों के लोग इसकी कॉफी पीते हैं और इन देशों में इसके 3,821 आउटलेट्स हैं जिनमें से अकेले 2,422 इंग्लैंड में ही हैं। वहीं अगर भारत में इस काफी की बात करें तो यहां इसकी बिक्री साल 2005 में शुरू हुई थी और इसके 90 आउटलेट हैं। बताया जा रहा है कि बीते 8 सालों में यह कोका-कोला कंपनी की सबसे बड़ी खरीददारी है।

ये भी पढ़ें - वाराणसी हवाई अड्डे पर इंडिगो विमान की हुई आपात लैंडिंग, सभी 84 यात्री सुरक्षित निकाले गए


गौर करने वाली बात है कि इटली के दो भाइयों सर्जिया और ब्रूनो ने मिलकर साल 1971 में इस कंपनी को शुरू किया था लेकिन कुछ समय बाद इंग्लैंड की कंपनी व्हाइटब्रेड ने 175 करोड़ रुपये में इसे खरीद लिया। इस कंपनी का मुख्य व्यवसाय होटल का था इस वजह से इसी साल उसने कोस्टा को एक अलग कंपनी के तौर पर स्थापित किया था लेकिन कोक के साथ डील करने के बाद कंपनी को फायदा हुआ लिहाजा कंपनी ने इसे बेच दिया। 

 

Todays Beets: