Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्रिकेटर ऋषभ पंत समेत दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव , इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया पर संकट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
क्रिकेटर ऋषभ पंत समेत दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव , इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया पर संकट

नई दिल्ली । इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के बाद इन दिनों आराम कर रही टीम इंडिया को बड़ी झटका लगा है । असल में इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में टेस्ट मैच की सीरीज खेलने से पहले टीम इंडिया के एक और दमदार खिलाड़ी ऋषभ पंत कोरोना संक्रमित हो गए हैं । हाल में उनकी टेस्ट रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है । हालांकि इससे पहले भी एक अन्य खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हुआ था ,  जिसके बाद वह आईसोलेशन में चले गए थे । अब जांच रिपोर्ट में वह निगेटिव आ गया है । वहीं पंत का अब 18 जुलाई को दोबारा टेस्ट होगा , जिसमें देखा जाएगा कि उनका संक्रमण किस स्तर पर है । टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के कोरोना की चपेट में आने से टीम इंडिया की समस्या बढ़ गई है । इस समय टीम इंग्लैंड के डरबन में है, सिर्फ ये दो खिलाड़ी अपनी टीम के साथ नहीं जाएंगे । 

मिली जानकारी के अनुसार , टीम इंडिया के इन दोनों की खिलाड़ियों में पिछले दिनों ठंड लगने और खांसी के साथ कुछ अन्य कोरोना के सामान्य लक्षण दिखे थे । जांच में दोनों संक्रमित आए । इनमें से एक ने खुद को 10 दिन तक आइसोलेशन कर लिया था , जिसके बाद अब खबर है कि उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है । वहीं अब ऋषभ पंत का टेस्ट 18 जुलाई को होना है , इसके बाद पता चलेगा कि उनके संक्रमण का स्तर क्या है । 

हालांकि अभी ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ लंदन में ही हैं , जहां से ये डरबन जाएंगे । अब से 3-4 दिन पहले ही इन सभी खिलाड़ियों को कोरोना की दूसरी वैक्सीन लगी है । अब ये सभी बबल में शामिल होंगे और इसके बाद सभी खिलाड़ियों के रूटीन में टेस्ट भी होंगे । 


इससे पहले बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिए थे कि न तो वह विबंलडन देखने जाएं न ही वह यूरो कप के फुटबॉल मैच देखने के लिए न जाएं । 

बहरहाल , अब सभी खिलाड़ियों को 20 जुलाई को होने वाले अभ्यास मैच में शामिल होंगे , और उसके बाद सभी को अगस्त के पहले सप्ताह में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले कैंप में शामिल होने के लिए कहा गया है । 

 

Todays Beets: