Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब लोक जनशक्ति पार्टी ने सीटों को लेकर जताई इच्छा, सम्मानजनक सीटें मिलने की उम्मीद

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब लोक जनशक्ति पार्टी ने सीटों को लेकर जताई इच्छा, सम्मानजनक सीटें मिलने की उम्मीद

पटना। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (राजग) से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) को अलग हुए अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं उसके बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की लोक जन शक्ति पार्टी ने भी आगामी लोकसभा चुनाव में सम्मानजनक सीटें मिलने की बात छेड़ दी है। शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए पार्टी के संसदीस दल के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा गठबंधन का लक्ष्य 2019 में एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनाने की है। ऐसे में उन्होंने लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिलने की उम्मीद जताई है। बता दें कि सीटों के बंटवारे से नाराज होकर ही रालोसपा पार्टी के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर गठबंधन से अलग हो गए थे। 

गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने कहा कि मंदिर का निर्माण किसी पार्टी का एजेंडा हो सकता है लेकिन सरकार का नहीं।  सरकार के एजेंडे पर अगर मंदिर या भगवान हावी हो जाता है तो ऐसे में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य गठबंधन को मजबूत बनाना और 2019 में 2014 से बेहतर प्रदर्शन करना है। उनकी पार्टी को लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग ने कहा कि उन्हंे उम्मीद है कि लोक जनशत्कि पार्टी को सम्मानजनक सीटें मिलेंगी। 

ये भी पढ़ें - नशे में चूर ZEE NEWS एंकर की फ्लैट से गिरकर मौत , साथी एंकर के साथ हुआ था झगड़ा, हादसा या खुद...


यहां बता दें कि पिछले दिनों पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान ने विधानसभा चुनावों के परिणामों को लेकर कहा था कि इसका असर लोकसभा चुनाव पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सत्ता विरोधी लहर के कारण भारतीय जनता पार्टी की सरकारों को हार का सामना करना पड़ा। रामविलास पासवान ने कहा कि 2019 में भी केंद्र में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। 

आपको बता दें कि बिहार में सीटों के बंटवारे से नाराज होकर ही गठबंधन से अलग हो गए। अब देखना है कि लोक जनशक्ति पार्टी की इस इच्छा को भाजपा किस तरह से लेती है। 

Todays Beets: