Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब मोबाइल एप से लिखवाएं रिपोर्ट, थानों के चक्कर काटने से मिली निजात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब मोबाइल एप से लिखवाएं रिपोर्ट, थानों के चक्कर काटने से मिली निजात

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में आपराधिक वारदातों की रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस सीमा क्षेत्र का हवाला नहीं दे सकेंगे। यूपी में अब लोग यूपी कॉप सिटीजन एप की मदद से अपने मोबाइल से ही मुकदमा दर्ज करा सकेंगे। इस एप के लागू होने से लोगों को अब प्राथमिकी दर्ज कराने, चरित्र सत्यापन कराने या फिर पुलिस से जुड़े अन्य कामों के लिए थानों और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बता दें कि इससे पहले पुलिस आपराधिक वारदातों में सीमा क्षेत्र का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लेते थे लेकिन अब उनके लिए ऐसा करना मुश्किल होगा। 

गौरतलब है कि लोगों को आपराधिक वारदातों या फिर किसी भी तरह की हिंसा की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काटने पड़ते थे। इसके साथ ही वारदातों के स्थान को लेकर सीमा विवाद का मामला भी सामने आता था और इस वजह से भी पुलिस के द्वारा रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया जाता था लेकिन अब इस विवाद को खत्म करने के मकसद से जल्द ही यूपी कॉप सिटीजन एप और परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) एप लॉन्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान - चीन की नई साजिश, POK के रास्ते बस चलाने की तैयारी , भारत ने जताया कड़ा विरोध


यहां बता दें कि उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने जोनल पुलिस महानिदेशक और दूसरे पुलिसकर्मियों को एप के इस्तेमाल के बारे में बताया। गौर करने वाली बात है कि इस एप के शुरू होने से लोग घर बैठे ही अपने मोबाइल के जरिए प्राथमिकी दर्ज करा सकेंगे। पुलिस के द्वारा इस बात की जानकारी भी दी गई कि इस एप को डाउनलोड कर लोग करीब 27 सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। 

आपको बता दें कि नागरिकांे को चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए पुलिस दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब इस एप पर इसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं और आॅनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। 

 

Todays Beets: