Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ताजमहल का दीदार हो सकता है महंगा, बाहरी और अंदरूनी हिस्सों के लिए लेना होगा अलग-अलग टिकट

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ताजमहल का दीदार हो सकता है महंगा, बाहरी और अंदरूनी हिस्सों के लिए लेना होगा अलग-अलग टिकट

नई दिल्ली। दुनिया के अजूबों में शामिल आगरा के ताजमहल का दीदार करना अब महंगा हो जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इसके प्रवेश और मुख्य स्मारकों को देखने के लिए अलग से शुल्क लगाने का निर्णय लिया है। ताज के अंदर स्थित शाहजहां और मुमताज की कब्र को देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 200 रुपये की टिकट अलग से लेनी पड़ेगी। इसके लिए अगले महीने की 28 तारीख तक सुझाव मांगे गए हैं। इसके बाद किसी भी दिन से एएसआई बढ़ाई गई कीमतों के हिसाब से वसूली शुरू कर देगा। बता दें देश में यह पहला मौका होगा जब एक ही इमारत के बाहरी और अंदरूनी भागों को देखने के लिए अलग-अलग टिकट लेनी होगी। 

गौरतलब है कि 2 साल पहले ताजहमहल देखने के लिए देश के लोगों को 20 रुपये और विदेशियों को 250 रुपये देने होते थे लेकिन अब देशी लोगों के लिए 50 और विदेशी लोगों को 1100 रुपये चुकाने होंगे।  एएसआई ने इसके लिए प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी है और लोगों से इस पर आपत्ति और सुझाव के लिए 28 अक्तूबर की तारीख तय की है। एक महीने पहले 8 अगस्त को ही एएसआई ने ताजमहल समेत आगरा और दिल्ली के स्मारकों का प्रवेश टिकट महंगा किया है।

यहां बता दें कि संस्कृति मंत्रालय की ओर से प्राचीन संस्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष (संशोधन) नियम 2018 की अधिसूचना जारी करते हुए ताजमहल के अंदर स्थित मुख्य मकबरे को देखने के लिए टिकट की अलग दरें तय की हैं। आपको बता दें कि यदि ऐसा होता है कि देश में यह पहला मौका होगा जब एक ही इमारत के बाहरी और अंदरूनी हिस्सों के दर्शन के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। 


ये भी पढ़ें - वसीम रिजवी बोले- भगवान राम मेरे सपने में आए और राम मंदिर की हालत देख रो पड़े

गौर करने वाली बात है कि नई अधिसूचना के लागू होने के बाद ताजमहल में भारतीय पर्यटकों से पूरा ताज देखने के लिए 250 रुपये, विदेशियों को 1300 और सार्क तथा बिम्सटेक देशों (अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड) के पर्यटकों से 740 रुपये वसूले जाएंगे। एक महीने पहले 8 अगस्त को ही भारतीयों का प्रवेश टिकट 40 से 50, विदेशियों का एक हजार से 1100 रुपए किया गया है।

 

Todays Beets: