Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तान ने अपने पहले सिख अफसर को नौकरी से बर्खास्त किया, कुछ दिनों पहले धक्के देकर घर से निकाला गया था

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तान ने अपने पहले सिख अफसर को नौकरी से बर्खास्त किया, कुछ दिनों पहले धक्के देकर घर से निकाला गया था

नई दिल्ली । पाकिस्तान में इन दिनों देश के इकलोते सिख पुलिस अफसर गुलाब सिंह सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों वह अपने घर से बेघर किए जाने के मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया में नजर आए थे। इस सब के बाद अब पाकिस्तान सरकार ने अपने इकलोते सिख अफसर को उसके पद से भी बर्खास्त कर दिया है। गुलाब सिंह शाहीन पर आरोप हैं कि उन्होंने अपने घर को लेकर हुई कार्रवाई का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उठाते हुए सहानुभूति पाने की साजिश रची। साथ ही पाकिस्तान सरकार ने कहा कि उन्होंने उस मकान पर जबरन कब्जा किया हुआ था, जिसे वो खाली करने को राजी नहीं थे। 

जांच अधिकारियों ने लगाए ये आरोप

बता दें कि पाकिस्तान के एकमात्र सिख अफसर को पिछले दिनों उनके घर से धक्का देकर निकाल दिया गया था। इसके बाद अब उन्हें उनकी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ गया है। वह पाकिस्तान में ट्रैफिक पुलिस का कार्यभार देख रहे थे। पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, उनपर जांच अधिकारियों ने आरोप लगाए हैं कि गुलाब सिंह एक घर पर  गौरकानूनी तरीके से रह रहा था। इतना ही नहीं वह बिना किसी सूचना के 3 माह से नौकरी से गायब था। गुलाब सिंह ने नौकरी से समय में जो दस्तावेज जमा किए थे वो दस्तावेज भी जांच में फर्जी पाए गए हैं। 

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट - इमरान खान की पाक प्रधानमंत्री पद पर ताजपोशी से पहले LOC पर नजर आए 600 आतंकी

 

जानिए क्या बोले गुलाब सिंह


अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए गुलाब सिंह का कहना है कि पुलिस अधिकारियों ने पाकिस्तान सरकार के इशारे पर यह सब साजिश रची है। उन्होंने नौकरी से इसलिए निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने अपने घर से निकाले जाने की आवाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाई थी। उनके दस्तावेजों के फर्जी होने की बात भी फर्जी है। उन्होंने कोई फर्जी दस्तावेज जमा नहीं किया था। 

क्या हुआ था गुलाब सिंह के साथ

असल में गत 10 जुलाई को कुछ अधिकारियों ने लाहौर में स्थानीय पुलिस के साथ ट्रैफिक पुलिस का कार्यभार संभालने वाले गुलाब सिंह के घर में प्रवेश किया और उनके घर का सामान सड़क पर फेंक दिया। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सिख समुदाय से इंसाफ की गुहार लगाई थी। गुलाब सिंह का आरोप है कि उसके ही विभाग के लोगों ने उसकी पगड़ी खिंची और धक्के देकर घर से बाहर कर दिया। इसके बाद घर पर ताला जड़ दिया। 

क्या कहा था वीडियो में ...

इस घटना के बाद गुलाब सिंह ने अपना एक वीडियो जारी किया था जिसमें उसने कहा, 'मैं गुलाब सिंह ट्रैफिक वॉर्डन, मैं पाकिस्तान का पहला सिख पुलिस अफसर हूं। मेरे साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है जैसा चोरों-डाकुओं के साथ किया जाता है। मुझे मेरे घर से घसीटकर बाहर निकाला गया और मेरे घर में ताले लगा दिए गए। तारिक वजीर जोकि अडिशनल सेक्रटरी हैं और तारा सिंह जोकि पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के भूतपूर्व प्रधान हैं, उन्होंने कुछ लोगों को खुश करने के लिए यह काम किया है। अदालत में मेरे केस भी चल रहे हैं। इस पूरे गांव में सिर्फ मुझे ही निशाना बनाया जा रहा है और मेरा घर खाली करवाया गया। आप देख सकते हैं मेरे सिर पर पगड़ी भी नहीं है। वे मेरी पगड़ी भी छीनकर ले गए और उन्होंने केश भी खींचे हैं। मैं आप लोगों से अनुरोध करता हूं कि मेरी ज्यादा से ज्यादा मदद करें और इस वीडियो को भी शेयर करें और पूरी दुनिया को यह बताएं कि पाकिस्तान में सिखों के साथ क्या जुल्म और ज्यादती हो रही है।

नई सरकार के गठन से पहले पाक को अमेरिका का झटका, आर्थिक मदद में 55 करोड़ डॉलर की कटौती

Todays Beets: