Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

असम पुलिस ने पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार , सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
असम पुलिस ने पवन खेड़ा को किया गिरफ्तार , सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

नई दिल्ली । कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा को पहले गुरुवार सुबह आईजीआई एयरपोर्ट पर रायपुर जाने वाली फ्लाइट में जाने से रोक दिया गया । उन्हें फ्लाइट से उतार लिया गया था , जिसके बाद अब खबर है कि असम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है । इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया है । जहां एक ओर उन्हें दिल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा , वहीं इस मामले को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट में भी थोड़ी देर में सुनवाई होनी है । दिल्ली पुलिस का कहना है कि असम पुलिस की अपील पर यह कार्रवाई हुई है । वहीं कांग्रेसी नेता सुरजेवाला ने कहा कि हम पुलिसिया गुंडागर्दी के आगे झुकेंगे नहीं । हम लड़ेंगे ।

इस सबके बीच सुप्रीम कोर्ट ने खेड़ा को अंतरिम जमानत देते हुए राज्यों से पूछा है कि आखिर उन्हें किस आधार पर गिरफ्तार किया गया है । उनके खिलाफ तीनों एफआईआर को एक साथ लाकर एक कोर्ट में सुनवाई करने के लिए कहा गया है । हालांकि कोर्ट ने खेड़ा के खिलाफ एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई थी , जिसपर कोर्ट ने कहा कि वह एफआईआर को रद्द नहीं कर सकती । कोर्ट ने खेड़ा को लेकर कहा है कि यह अंतरिम राहत मंगलवार तक है , उन्हें तब तक रेगुलर बेल अप्लाई करनी होगी।  

पुलिस बोली नियमों के तहत हुई कार्रवाई

बता दें कि अब असम पुलिस ने पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है । उन्हें थोड़ी देर बाद दिल्ली की द्वारका कोर्ट में पेशश किया जाएगा । उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर असम लेकर जाया जाएगा । पुलिस का दावा है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर ये कार्रवाई की गई है । बताया जा रहा है कि पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट में बैठे थे । उन्हें अचानक उतरने के लिए कहा गया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । पवन खेड़ा ने गिरफ्तारी के दौरान कहा कि वह देखना चाहते हैं कि उन्हें किस मामले में ले जाया जा रहा है ।  यह एक लंबी लड़ाई है और वह इसे लड़ने के लिए तैयार हैं ।  खबर यह भी सामने आ रही है कि धरना दे रहे नेताओं को भी हिरासत में लिया गया है ।  

IGI एयरपोर्ट पर कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट में बैठने से रोका , हिरासत में लेने का हुआ प्रयास , कांग्रेस ने लगाए आरोप


'असम में पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज'

असम पुलिस के आईजीपी और स्पॉक्स प्रशांत कुमार भुइयां ने बताया कि असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।  मामले के सिलसिले में पवन खेड़ा की रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी और उन्हें गिरफ्तार किया गया ।   

द्वारका कोर्ट में हो रही सुनवाई

पवन खेड़ा को अब से थोड़ी देर में द्वारका कोर्ट में असल पुलिस पेश करेगा । पुलिस उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर अपने साथ असम ले जाने के लिए कोर्ट में अपनी बात रखेगी । हालांकि इस घटनाक्रम से जु़ड़ा एक मामला सुरजेवाला ने सुप्रीम कोर्ट में लगाया है , जिसमें इस समय सुनवाई जारी है । 

भाजपा बोली - संविधान के तह कार्रवाई हो रही

इस सबपर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि उनके खिलाफ कानून और संविधान के तहत कार्रवाई हो रही है । पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के पिता को लेकर एक अमर्यादित टिप्पणी की थी । हालांकि उन्होंने इस पर माफी मांगते हुए गलती से उनके पिता के लिए गलत बात कहने की बात कही थी । बावजूद इसके लखनऊ समेत असम में उनके खिलाफ केस दर्ज हुए थे । उन्होंने पीएम मोदी के पिता का गलत नाम लेते हुए विवादित बयान दिया था ।

Todays Beets: