Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सरकारी कर्मचारियों को सरकार जुलाई में देगी तीन बड़े तोहफे! खातों में होगी नोटों की ''बरसात''

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सरकारी कर्मचारियों को सरकार जुलाई में देगी तीन बड़े तोहफे! खातों में होगी नोटों की

नई दिल्ली । सरकारी कर्मचारियों के लिए जुलाई के महीने में केंद्र सरकार कुछ बड़ी सौगातें देने जा रही है । ऐसी खबर है कि सरकार ने अपने सरकारी कर्मचारियों को तीन तोहफे देने की योजना बनाई है , जिसमें उनकी वेतन वृद्धि से लेकर बकाया भुगतान से जुड़े मामले हैं । ऐसी खबर सामने आई है कि मोदी सरकार जुलाई में सरकारी कर्मचारियों के न केवल डीए में वृद्धि करने जा रही है , बल्कि 18 महीने के बकाया डीए के भुगतान को भी जुलाई में करने जा रही है । कोरोना काल के दौरान यह डीए होल्ड कर दिया गया था । इसके साथ ही सरकार जुलाई में सरकारी कर्मचारियों के पीएफ पर ब्याज की रकम भी उनके खातों में डालने जा रही है । अगर ऐसा हुआ तो करीब  50 लाख सरकारी कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को जुलाई माह में अच्छी खासी रकम मिल सकती है ।  

18 महीने का मिल सकता है बकाया डीए

बता दें कि कोरोना काल के दौरान सरकारी कर्मचारियों का जहां 18 महीने का डीए होल्ड कर दिया गया था , वहीं कुछ अन्य सुविधाओं में भी कमी कर दी गई थी। इस सबके बाद अब सरकार एक बार फिर से इन कर्मचारियों को पुरानी व्यवस्था के तहत ही कुछ सुविधाएं बहाल करने जा रही है । इसी क्रम में खबरें हैं कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के उस बकाया डीए को भी देने की योजना बनाई है , जो उसने जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोक दिया था । सरकारी कर्मचारियों की यूनियन लंबे समय से अपने इस बकाया रकम की मांग कर रही थीं । इसके तहत कर्मचारियों को एक बार में हजारों रुपये , तो अफसरों को 1.5 लाख से दो लाख रुपये मिल सकते हैं । 

डीए में होगा इजाफा


खबरों के अनुसार , सरकार जुलाई महीने में डीए बढ़ाने जा रही है , जिसका भुगतान इस माह से मिलना शुरू हो जाएगा । मौजूदा महंगाई के स्तर को देखते हुए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस बार सरकार 4-5 फीसदी तक डीए को बढ़ा सकती है । मौजूदा समय में कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिल रहा है । गत मार्च में सरकार ने 3 फीसदी डीए बढ़ाया था । 

पीएफ का ब्याज खातों में आएगा

 इसी क्रम में खबर है कि सरकार पीएफ का ब्याज भी जुलाई में कर्मचारियों के खाते में जमा कर सकती है । असल में सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 2021-22 के लिए 8.1 ब्याज दरें तय कर दी हैं । पिछले वित्तवर्ष में ब्याज दल 8.5 फीसदी था । 

Todays Beets: