Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बांग्ला माध्यम के स्कूलों की किताब में मिल्खा सिंह की जगह छाप दी ‘फरहान अख्तर’ की तस्वीर, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बांग्ला माध्यम के स्कूलों की किताब में मिल्खा सिंह की जगह छाप दी ‘फरहान अख्तर’ की तस्वीर, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से संचालित बांग्ला स्कूलों के किताब में मिल्खा सिंह से संबंधित अध्याय में उनकी जगह ‘भाग मिल्खा भाग’ में उनका किरदार निभाने वाले अभिनेता फरहान अख्तर का चित्र छाप दिया गया है। इसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि शिक्षा विभाग का कहना है कि यह किताब एक निजी प्रकाशक की है और इसका विभाग से कोई लेना देना नहीं है, इसके बावजूद गलती सामने आने पर अब इसे सुधारने की बात कही गई है। बता दें कि अभिनेता फरहान अख्तर ने खुद इस मामले में ट्वीट कर शिक्षा मंत्री को जानकारी दी।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार के द्वारा संचालित बांग्ला माध्यम के स्कूलों की किताब में मिल्खा सिंह के नाम पर एक अध्याय रखा गया है। बताया जा रहा है कि एक निजी प्रकाशक की इस किताब में असली मिल्खा सिंह की जगह उनके नाम पर बनी हिन्दी फिल्म, ‘भाग मिल्खा भाग’ में उनकी भूमिका निभाने वाले अभिनेता फरहान अख्तर की तस्वीर छाप दी गई है। एक यूजर के द्वारा किए गए ट्वीट को रिट्वीट कर फरहान ने राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थो चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन को इसकी जानकारी दी। यहां बता दें कि जानकारी मिलने के बाद नेता और मंत्री ने कहा कि यह किताब एक निजी प्रकाशक की है और इसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद मामला सामने आने के बाद इसे सुधारने की कवायद तेज कर दी गई है। 


ये भी पढ़ें -  एशियन गेम्स 2018ः निशानेबाजों ने भी की शानदार शुरुआत, दीपक कुमार ने जीता रजत पदक, मिक्स्ड टी...

गौर करने वाली बात है कि प्रकाशक की इस गलती पर हैरानी जताते हुए लोगों ने कहा कि छपाई से पहले प्रूफ रीडिंग का काम क्यों नहीं किया गया। तृणमूल कांग्रेस सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने अपने जवाबी ट्वीट में इस गलती की ओर ध्यान दिलाने के लिए फरहान का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले को सुलझाया जाएगा। मिल्खा सिंह के बारे में बताते हुए डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि वह पहले ऐसे भारतीय थे जिन्होंने 1958 के कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान व्यक्तिगत एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल जीता था। उनके नाम पर बनी फिल्म में सिंह का किरदार निभाकर फरहान को काफी तारीफें मिली थीं। उन्हें इस फिल्म के लिए 2 राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे।  

Todays Beets: