Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM Modi Live - हमने भेदभाव , तुष्टीकरण - सिफारिशें खत्म की , वोटबैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM Modi Live - हमने भेदभाव , तुष्टीकरण - सिफारिशें खत्म की , वोटबैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया

शिमला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो कार्यकालों के 8 साल पूरे होने के मौके पर मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं । इस दौरान उन्होंने शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन में हिस्सा लिया । पीएम मोदी ने गरीब कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों से बात की । इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी की । अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा - हमने शत प्रतिशत लाभ - शत प्रतिशत लाभार्थी तक पहुंचाने का बीड़ा उड़ाया है । हमारी सरकार में शत प्रतिशत सशक्तिकरण यानी भेदभाव खत्म , सिफारिशें खत्म , तुष्टिकरण खत्म । हमारी सरकार में शत प्रतिशत सशक्तिकरण यानी हर गरीब को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है । 

दशकों तक वोट बैंक की राजनीति हुई

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा - हमारे देश में दशकों तक वोटबैंक की राजनीति हुई है । अपना अपना वोटबैंक बनाने के लिए राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया । हम वोटबैंक बनाने के लिए नहीं नया भारत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। 

5 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा

उन्होंने कहा - आज देश में 3 करोड़ कबीरों के पास उनके पक्के और नए घर हैं , जहां आज वह रहते हैं । आज देश के 50 करोड़ गरीबों के पास 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा है । देश के 25 करोड़ से अधिक गरीबों के पास टर्म इंश्योरेंस और एक्सीडेंट इंश्योरेंस है । 

फर्जी लाभार्थियों को हटाया


इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने चार दशकों के इंतजार के बाद वन रैंक बन पेशनको लागू किया । सैनिकों को एरियर का पैसा दिया । इसका बहुत बड़ा लाभ हिमाचल के हर परिवार को हुआ है । साथ ही हमने सरकारी योजनाओं का गलत इस्तेमाल करने वाले 9 करोड़ से ज्यादा फर्जी नामों को लाभार्थियों की सूची से हटाया है । फर्जी नाम कागजों में चढ़ाकर गैस सब्सिडी , बच्चों की फीस , कुपोषण के मुक्ति के लिए भेजा गया पैसा , सब कुछ लूटने का देश में खेल चल रहा था । 

लोगों का जताया आभार

उन्होंने कहा, 'आज मेरे जीवन में एक विशेष दिवस भी है, इस विशेष दिवस पर देवभूमि को प्रणाम करने का मौका मिले, इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है । आप इतनी बड़ी तादाद में हमें आशीर्वाद देने आए, मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं ।'

कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की मदद की

पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना काल में जिन बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया था, ऐसे बच्चों का जिम्मा संभालने का अवसर मुझे मिला है । ऐसे हजारों बच्चों की देखभाल का निर्णय हमारी सरकार ने किया, कल उन्हें मैंने कुछ पैसे भी चेक के माध्यम से भेज दिए। 

 

Todays Beets: