Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी के तोहफों की बोली शुरू , कृष्णा - सुहास के रैकेट पर बोली 10-10 करोड़ , नीरज के भाले की कीमत 1 करोड़

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी के तोहफों की बोली शुरू , कृष्णा - सुहास के रैकेट पर बोली 10-10 करोड़ , नीरज के भाले की कीमत 1 करोड़

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं । इस दौरान देश भर में भाजपा कार्यकर्ता और उनके प्रशंसक बड़े हर्ष के साथ इस दिन को मना रहे हैं। . इस मौके पर सरकार की ओर से पीएम मोदी को पिछले दो साल के दौरान मिले तोहफों की एक नीलामी कर रही है , जिसमें मिले सामानों के लिए बोली लगाने की व्यवस्था की गई है । इन सभी तोहफों को नीलामी के लिए वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है , जिसमें इन तोहफों को पाने के लिए करोड़ों की बोलियां लग रही हैं । इस दौरान हाल में ओलंपिक और पैरांलिक खेलों में शिरकत करने वाले भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पीएम मोदी को दिए गए तोफहों की कीमत पहुच ऊंची देखी जा रही है । 

चलिए बताते हैं कि किन किन तोहफों को इस नीलामी में रखा गया है और किस तोहफे पर अब तक कितने की बोली लग चुकी है । यह भी बता दें कि इस बार 1300 तोहफों को नीलामी के लिए रखा गया है और यह नीलामी आगामी 7 अक्तूबर तक चलेगी , तब तक जो शख्स इन तोहफों की सबसे ज्यादा बोली लगाएगा , वह उनका हो जाएगा । 

- चलिए सबसे पहले बात करते हैं हाल में संपन्न हुए पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा नागर और रजत पदक विजेता सुहास एलवाई के रैकेट की , इन दोनों के रैकेट के लिए अब तक 10-10 करोड़ रुपये तक की बोली लग चुकी है । इन दोनों खिलाड़ियों ने अपना एक एक रैकेट पीएम मोदी को तोहफे में दिया था , जिसे अब नीलामी के लिए रखा गया है । 

- इस साल के खेलों में सनसनी पैदा करने वाले भारतीय जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के भाले को एक करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदने के लिए बोली लग चुकी है । नीरज ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचा है । 

- चलिए अब बात करते हैं इस साल ओलंपिक में बॉक्सिंग सनसनी बनकर उभरने वाली और कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहिन के बॉक्सिंग ग्लब्स के लिए एक शख्स ने एक करोड़ 80 लाख रुपये की बोली लगाई है । 

- वहीं पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित एंटिल के भाले की कीमत भी 1करोड़ तक पहुंच गई है । वहीं टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाले फ्रेम के लिए बोली 1 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है । 


- कुछ ऐसी ही बोली लगी है महिला हॉकी टीम की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दी गई एक हॉकी स्टिक की , जो रक्षक ब्रांड की है और उसपर 28 नंबर अंकित है । यह टीम की महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का भी जर्सी नंबर है । इस स्टिक के लिए भी एक करोड़ रुपये की बोली लग चुकी है। 

- इसी क्रम में इस बार पैरालंपिक खेलों में शामिल होने वाले खिलाड़ियों ने पीएम मोदी से मिलने पर उन्हें जो अंगवत्र दिया था , उसके लिए भी 98 लाख रुपये की बोली लग चुकी है । इस पर खिलाड़ी ने अपने हस्ताक्षर भी किए हुए हैं । 

- इसी क्रम में भारतीय शटलर पीवी सिंधु की बैडमिंटन कीट के लिए भी  90 लाख रुपये की बोली लग चुकी है । 

- अगर बात पैरालंपिक खेलों में शामिल हुए खिलाड़ियों की करें तो शूटिंग में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले मनीष नरवाल के शार्प शूटिंग चश्मे के लिए अब तक 98 लाख रुपयों की बोली लग चुकी है । 

साथ ही बता दें कि इस बोली को देखने और इसका हिस्सा बनने के लिए आप https://pmmementos.gov.in/#/ साइट पर जाकर इन सामानों को देख सकते हैं । 

Todays Beets: