Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी ने की CWG पदक विजेताओं से मुलाकात , कहा - ये सिर्फ एक मेडल नहीं बल्कि देश को गर्व करने का मौका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी ने की CWG पदक विजेताओं से मुलाकात , कहा - ये सिर्फ एक मेडल नहीं बल्कि देश को गर्व करने का मौका

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह अपने आवास पर बर्मिघम कॉमनवेल्थ खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ एक मुलाकात की । इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि खिलाड़ियों की मेहनत की मैं तारीफ करता हूं । खिलाड़ियों को भविष्य की बधाई।  आज विजय उत्सव है । खिलाड़ियों ने देश का मान बढ़ाया. हर खिलाड़ी प्रशंसा का पात्र है। वह बोले - आप सभी तो वहां मुकाबला कर रहे थे, लेकिन यहां करोड़ों भारतीय रतजगा कर रहे थे। देर रात तक आपके हर एक्शन, हर मूव पर देशवासियों की नज़र थी। बहुत से लोग अलार्म लगाकर सोते थे कि आपके प्रदर्शन का अपडेट लेंगे । इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा जीते गए ये मेडल सिर्फ एक मेडल तक सीमित नहीं हैं , बल्कि ये भारतियों को गर्व करने का एक बड़ा मौका है ।

अपने अभियान जारी रखें

राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान पीएम बोले - पिछली बार मैंने आपसे देश के 75 स्कूलों, शिक्षण संस्थानों में जाकर बच्चों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया था।  'मीट द चैंपियन' अभियान के तहत अनेक साथियों ने व्यस्तताओं के बीच ये काम किया भी है। इस अभियान को जारी रखें । 

प्रयास तेज करने होंगे

वह बोले - मुझे खुशी है कि खेलो इंडिया के मंच से निकले अनेक खिलाड़ियों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। TOPS का भी पॉजिटिव प्रभाव देखने को मिल रहा है। नए टैलेंट की खोज और उनको पोडियम तक पहुंचाने के हमारे प्रयासों को हमें और तेज़ करना है ।

देखा...तिरंगे की ताकत क्या होती है


खिलाड़ियों से बात करते हुए वह बोले - तिरंगे की ताकत क्या होती है, ये हमने कुछ समय पहले ही यूक्रेन में देखा है। तिरंगा युद्धक्षेत्र से बाहर निकलने में भारतीयों का ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों के लोगों के लिए भी सुरक्षा कवच बन गया था । 

चार नए खेलों ने नया रास्ता बनाया

वह बोले - पिछली बार की तुलना में इस बार हमने 4 नए खेलों में जीत का नया रास्ता बनाया है। लॉन बाउल्स से लेकर एथलेटिक्स तक, अभूतपूर्व प्रदर्शन रहा है। इस प्रदर्शन से देश में नए खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बहुत बढ़ने वाला है । बॉक्सिंग हो, जूडो हो, कुश्ती हो, जिस प्रकार बेटियों ने डॉमिनेट किया, वो अद्भुत है । 

यह सिर्फ मेडल नहीं देख को गर्व करने का मौका

आप सभी देश को सिर्फ एक मेडल नहीं देते, सेलिब्रेट करने का, गर्व करने का अवसर ही नहीं देते, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी सशक्त करते हैं। आप खेल में ही नहीं, बाकी सेक्टर में भी देश के युवाओं को बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं।

Todays Beets: