Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''हलाल गुड़'' से बन रहा इस विश्वविख्यात मंदिर का  प्रसाद! , हाईकोर्ट ने इस मुद्दे पर मांगी रिपोर्ट

अंग्वाल न्यूज डेस्क

नई दिल्ली । केरल हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है , जिसमें कहा गया है कि सबरीमाला स्थित विश्वविख्यात भगवान अयप्पा के मंदिर में ‘अरावणा’ और ‘अप्पम’ प्रसाद तैयार करने में ‘हलाल गुड़’ का इस्तेमाल किया जा रहा है । याचिकाकर्ता एस जे आर कुमार ने इन आरापों के साथ ही केरल हाई कोर्ट में बुधवार को एक याचिका दाखिल कर इसपर तत्काल रोकने की अपील की । इस याचिका का संज्ञान लेते हुए अब हाई कोर्ट ने गुरुवार तक सबरीमाला के स्पेशल कमिश्नर से इस मुद्दे पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है । 

विदित हो कि याचिकाकर्ता एसजेआर कुमार ने केरल हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (TDB) और फूड सेफ्टी कमिश्नर, केरल के लिए एक निर्देश जारी करने की मांग की है । याचिकाकर्ता का कहना है कि सबरीमाला मंदिर में अशुद्ध हलाल गुड़ से बने ‘अरावणा’ और ‘अप्पम’ का वितरण तत्काल रोका जाए और नेवैद्यम या प्रसाद बनाने के लिए आगे इसका उपयोग नहीं किया जाए । 

आपको बता दें कि अयप्पा मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को गुड़ और चावल से बना ‘अरावणा’ पायसम और ‘अप्पम’ प्रसाद दिया जाता है , जिसमें हलाल गुड़ के इस्तेमाल किए जाने की खबरों के बाद विवाद गहरा गया है । 


बहरहाल , यह मुद्दा इन दिनों इसलिए ज्यादा गंभीर हो गया है क्योंकि इस मंदिर की दो महीने चलने वाली वार्षिक मंडलम-मकराविलाक्कू यात्रा शुरू हो गई है  । इस दौरान हजारों श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं । इन श्रद्धालुओं को ही यह प्रसाद दिया जाता है , जिसका निर्माण हलाल गुड़ से तैयार किए जाने की बात कही गई है ।

बता दें कि इस याचिका पर सुनवाई के दौरान टीडीबी और केरल के फूड सेफ्टी कमिश्नर ने जस्टिस अनिल के नरेंद्रन और जस्टिस पीजी अजीत कुमार की पीठ को बताया कि ‘उन्नियप्पम’ और ‘अरावणा’ बनाने में इस्तेमाल होने वाले गुड़ की क्वालिटी पम्पा की प्रयोगशाला में परखी जा रही है । अब टीडीबी के सचिव और केरल के फूड सेफ्टी कमिश्नर, केरल के निर्देश गुरुवार को अदालत में रखे जाएंगे । 

Todays Beets: