Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''मूसेवाला जैसा होगा सलीम खान और सलमान का हाल'' , धमकी भरी चिट्ठी के बाद बयान दर्ज , सुरक्षा बढ़ाई गई

अंग्वाल न्यूज डेस्क

मुंबई । बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान और उनके पिता को मारने की धमकी मिली है । सलमान के पिता सलीम खान को एक चिट्ठी मिली है , जिसमें उनके परिवार का हाल भी पंजाबी सिंगर मूसेवाला की तरह होने की बात कही गई है । इस धमकी के तार गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से जोड़े जा रहे हैं , क्योंकि विश्नोई पहले भी सलमान खान की हत्या की साजिश रच चुका है । बहरहाल , इस मामले में आज मुंबई पुलिस ने सलीम खान के घर जाकर करीब 30 घंटे तक सुरक्षा का जायजा लिया और 4 लोगों के बयान लिए । इस मामले में सलमान खान के भी बयान दर्ज हुए हैं । इस चिट्ठी  में गोल्डी बरार और लॉरेंस विश्नोई के नाम भी लिखे हैं । 

बता दें कि सलमान खान के पिता सलीम खान जहां सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं , वहीं उन्हें एक धमकी भरी चिट्ठी मिली है , जिसमें लिखा था कि सलीम खान और सलमान खान का हाल भी मूसेवाला जैसा होगा । इस धमकी बाद एक मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया है । यह धमकी भरी चिट्ठी सलीम खान को रविवार मिली । इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद आज मुंबई पुलिस ने सलमान खान समेत उनके पिता सलीम खान और अन्य कुछ लोगों के बयान दर्ज किए । इस सबके बाद इलाके के CCTV फुटैज खंगाली जा रही है , ताकि धमकी भरी चिट्ठी देने वाले की पहचान हो सके । इतना ही नहीं मुंबई पुलिस की एक टीम 30 मिनट तक उनके घर की जांच करने लौटी । 


विदित हो कि इससे पहले 2018 में भी सलमान खान को मारने की धमकी मिली थी । यह धमकी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने दी थी । बहरहाल , इस पूरे घटनाक्रम के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई । इतना ही नहीं सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ाई गई है । साथ ही उनकी सुरक्षा में 2 पुलिसकर्मी भी लगाए गए हैं । 

Todays Beets: