Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शेयर बाजार में भारी गिरावट , सेंसेक्स टूटकर 37 हजार के नीचे पहुंचा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शेयर बाजार में भारी गिरावट , सेंसेक्स टूटकर 37 हजार के नीचे पहुंचा

नई दिल्ली/ मुंबई ।  देश के शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से गिरावट का दौर जारी है । बुधवार को हल्की तेजी से साथ बंद हुआ देश का प्रमुख शेयर बाजार गुरुवार को फिर से गिरावट की ओर बढ़ रहा है । कारोबारी सप्ताह में गुरुवार को 30 अंक वाला सेंसेक्स 94 अंक टूटकर 37,387.18 के स्तर पर खुला ।  वहीं 50 अंकों वाला निफ्टी 58 अंक गिरकर 11,060.20 के स्तर पर खुला । कारोबारी सत्र के दौरान करीब 12 बजे सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त गिरावट देखी गई ।  सेंसेक्स गिरकर 37 हजार और निफ्टी 11 हजार के मनोवैज्ञानिक आंकड़े से नीचे पहुंच गया । कारोबारी सत्र के दौरान दोपहर करीब 12.10 बजे सेंसेक्स 498.7 अंक की गिरावट के साथ 36982.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।  वहीं निफ्टी इस समय 144.3 अंक टूटकर 10973.70 के स्तर पर है । इससे पहले बुधवार को भारी उठा-पटक के बीच सेंसेक्स करीब 84 अंकों की बढ़त के साथ 37,481 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 33 अंक चढ़कर 11,118 पर बंद हुआ था ।

वहीं निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी भारतीय इंफ्राटेल लिमिटेड, विप्रो, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, इंडसइंड बैंक और गेल के शेयरों में देखी जा रही है ।  वहीं यूपीएल, हिंडाल्को, वेदांता और डॉ. रेड्डी के शेयरों में गिरावट चल रही है । जानकारों का कहना है कि बाजार में गिरावट का दौर अभी कुछ समय तक जारी रहेगा । अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पॉलसियों में हो रहे बदलाव के चलते बाजार अस्थिर हुआ है । जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेस के सुनील गौड़ का कहना है कि भारतीय बाजार में निवेश करने वाले विदेशी निवेशकों पर भारत सरकार ने टैक्स बढ़ा दिया है । यह भी एक कारण है, जिसके चलते उन लोगों ने इस समय बाजार से दूरी बना ली है । इसके साथ ही ऑटो , आईपी , रियल स्टेट , बैंकिंग , फार्मा समेत कुछ अन्य सेक्टरों में भारी गिरावट का दौर जारी है, जिसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है । उनका कहना है कि छोटे निवेशक ऐसे समय में बाजार से दूरी बनाकर रखें । 


वहीं बाजार विशेषज्ञ अमित सुमन का कहना है कि छोटे निवेशक धीरे धीरे नियमित अंतराल पर मजूबत कंपनियों में इनवेस्ट करें । मसलन ये लोग इस समय HDFC Life ,  oriental carbon and chemical , ITC ltd , Hdfc bank इनमें लंबे समय के लिए इनवेस्ट कर सकते हैं। छोटे निवेशक या तो बाजार से कुछ समय के लिए दूरी बनाकर रखें  । वहीं अच्छी कंपनियों में निवेश कर चुके लोग अपने शेयर को बेचने की जल्दबाजी न करें । ये शेयर कुछ समय बाद बेहतर स्थिति में लौट आएंगे । लोगों को इस समय बाजार में थोड़ा संभल कर काम करने की जरूरत है । वहीं आगामी दिनों आरबीआई की आने वाले पॉलिसी पर नजर बनाए रखें और उसके हिसाब से अपनी आगामी रणनीति को अंजाम दें । 

Todays Beets: