Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मंदिरा बेदी ने क्रिकेटर्स पर लगाए गंभीर आरोप , खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर कुछ ये कहा...

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मंदिरा बेदी ने क्रिकेटर्स पर लगाए गंभीर आरोप , खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर कुछ ये कहा...

नई दिल्ली । टीवी सीरियल से फिल्मों में और उसके बाद स्पोर्ट्स एकंर के रूप में जमकर सुर्खियां बंटोरने वाली मंदिरा बेदी एक बार फिर से चर्चा में हैं । असल में इस बार वह अपने उस बयान के लिए खबरों में हैं , जिनमें उन्होंने क्रिकेटर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं । एक शो में बातचीत करते हुए उन्होंने क्रिकेट जगत को सवालों के घेरे में खड़ा कर देगा । मंदिरा बेदी ने इस दौरान क्रिकेटर्स पर उनके साथ खराब बर्ताव करने का इल्जाम लगाया है । उन्होंने कहा कि मेरी एंकरिंग के दौरान कई क्रिकेटर्स मुझे नीचा दिखाते थे । जब मैं सवाल करती थीं तो मुझे घूरकर देखा जाता था , जैसे मैं कैसे उनसे सवाल कर सकती हूं । मंदिरा बेदी ने इस दौरान कहा कि क्रिकेटर्स के इस व्यवहार की वजह से वो कई बार डरा हुआ भी महसूस करती थीं । 

वर्ष 2003 के विश्व कप क्रिकेट के बाद मशहूर हुई मंदिरा बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया, 'मुझे बहुत से क्रिकेटर्स घूरते थे । वे ऐसा सोचते थे कि आखिर यह कैसे हमसे सवाल पूछ सकती है । खिलाड़ी जो भी जवाब देते वह मेरे सवाल से जुड़ा हुआ ही नहीं होता था । यह अनुभव मेरे लिए काफी डरावना था । मेरा आत्मविश्वास डगमगा चुका था, लेकिन ब्रॉडकास्टर्स ने मुझे हिम्मत बंधाई और कहा कि आपको 150-200 महिलाओं में से चुना गया है । आप बेस्ट हैं ,  खुद पर भरोसा रखिए.' मंदिरा की मानें तो खिलाड़ी और साथी पैनलिस्ट शायद एक महिला को बतौर स्पोर्ट्स एंकर स्वीकार नहीं कर पा रहे थे । 

विदित हो कि साल 2003 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद से मंदिरा बेदी का नाम चर्चा में आया था । इस वर्ल्ड कप में मंदिरा बेदी ने एंकरिंग की थी और उनके इस रोल ने खेल में ग्लैमर का तड़का लगाया था । उनके काम को काफी पसंद भी किया गया था । 


मंदिरा बेदी ने कहा कि क्रिकेटरों के उनके प्रति नजरिए और उनके व्यवहार के बावजूद उस दौरान मैं जिस चैनल के लिए काम करती थीं , उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया । मंदिरा ने 2003 और 2007 में ICC क्रिकेट विश्व कप, 2004 और 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी और इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न 2 के लिए एंकरिंग की है । 

बता दें कि 1994 में टीवी धारावाहिक शांति से पर्दे पर नजर आई मंदिरा बेदी ने औरत, हैलो फ्रेंड्स, दुश्मन, जस्सी जैसी कोई नहीं, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी और महाभारत जैसे कई हिंदी टेलीविजन धारावाहिक में काम किया । इसके अलावा फेम गुरुकुल, डील या नो डील, फियर फैक्टर इंडिया, जो जीता वही सुपर स्टार, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी और आई कैन डू दैट सहित कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया ।

बेदी के पति राज कौशल की पिछले साल हार्ट अटैक से मौत हो गई थी । वह 49 साल के थे. राज से 1999 में उनकी शादी हुई थी । 2011 में बेटे वीर को जन्म दिया था । हाल में उन्होंने एक बेटी को गोद भी लिया था।

Todays Beets: