Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जम्मू भाजपा ने अपने ही नेता को जारी किया अवमानना का नोटिस, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जम्मू भाजपा ने अपने ही नेता को जारी किया अवमानना का नोटिस, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर के अपने निष्कासित पूर्व विधायक डाॅक्टर गगन भगत को प्रदेश भाजपा ने अवमानना नोटिस जारी किया है। एडवोकेट परिमोक्ष सेठ के जरिए प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना और महासचिव संगठन अशोक कौल ने पार्टी की सार्वजनिक छवि को खराब करने का आरोप लगाते हुए डाॅक्टर गगन भगत को कानूनी नोटिस जारी किया है। बता दें कि गगन भगत को उनके अनैतिक व्यवहार के कारण राज्य भाजपा ने अनुशासन समिति की सिफारिश के बाद 3 महीने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था।

गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा की ओर से कहा गया कि 12 दिसंबर को डाॅक्टर गगन भगत के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए थे। अपने व्यवहार में सुधार लाने के बजाए वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे। इसके बाद भाजपा ने डॉक्टर गगन भगत को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। 


ये भी पढ़ें - उत्तराखंड में एक साथ हुए कई हादसे, दून में तेज रफ्तार बाईक सवार युवक का सिर धड़ से हुआ अलग

यहां बता दें कि गगन भगत ने अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना और महासचिव संगठन अशोक कौल पर उनकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के बेबुनियाद आरोप लगाए थे। पार्टी की ओर से उन्हें नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर उनसे रिपोर्ट मांगी है। ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Todays Beets: