Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

शाहजहांपुर में गिनती न सुना पाने की केजी के छात्र को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, शिक्षक ने आंख में घुसाई कलम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
शाहजहांपुर में गिनती न सुना पाने की केजी के छात्र को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत, शिक्षक ने आंख में घुसाई कलम

लखनऊ। उत्तरप्रदेश से गुरु शिष्य के रिश्ते को तार-तार करने वाली खबर आई है। शाहजहांपुर के रहीमपुर इलाके में एक निजी स्कूल में केजी कक्षा के मासूम छात्र को शिक्षक ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी आंख की रोशनी चली गई। परिजनों ने मासूम को स्थानीय अस्पताल में ले गए लेकिन वहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ मंे डाॅक्टरों ने बच्चे की आंख निकालने की बात कही है। परिजनों का आरोप है कि छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि वो गिनती नहीं सुना पाया था। अब पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है।

गौरतलब है कि यह घटना शाहजहांपुर जिले के रहीमपुर गांव की है। इस गांव के निवासी रामसिंह का 7 वर्षीय बेटा लवकुश उर्मिला देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में केजी में पढ़ता है। बात 25 जुलाई की है कि शिक्षक ने बच्चे को काफी पीटा और पेन से उसकी आंखों पर वार कर दिया जिससे उसकी आंख से खून बहने लगा। 

ये भी पढ़ें - स्वतंत्रता दिवस पर हमले की साजिश नाकाम, एनआईए ने हैदराबाद में दबोचा 8 इस्लामिक स्टेट के नौजवानों को


यहां बता दें कि गंभीर हालत में बच्चे के परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए जहां मामला ज्यादा गंभीर होने की वजह से बच्चे को लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टरों ने कहा कि आंख की रोशनी चली गई है ऐसे में आंख निकालना पड़ेगा। अब बच्चे के गरीब माता-पिता आरोपी शिक्षक और स्कूल के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि स्कूल और शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस मामला थोड़ा पुराना हो जाने की वजह से जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। 

गौर करने वाली बात है कि इस मामले में आरोपी शिक्षक अपने उपर लगे आरोपों को निराधार बात रहा है। परिजनों के अनुसार बच्चों की पिटाई का यह नया  मामला नहीं है इससे पहले पिटाई की वजह से एक छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई थी। इस मामले में तो बच्चे का कुसूर सिर्फ इतना था कि वो गिनती नही सुना पाया था।   

Todays Beets: