नई दिल्ली । रूस यूक्रेन युद्ध के बीच जहां दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल बेलारूस में बातचीत के लिए पहुंच गए हैं , वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हमें इस बातचीत से ज्यादा उम्मीद नहीं है । हम यह बात साफ कर देना चाहते हैं कि हम सरेंडर नहीं करेंगे । जहां रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव को पूरी तरह से खाली कर देने की चेतावनी दी है , वहीं ब्रिटेन की ओर से बयान सामने आ रहा है कि वह यूक्रेन से आने वाले लोगों को अपने यहां पनाह देगा । इतना ही नहीं मौजूदा घटनाक्रम के बीच यह भी खबर आई है कि यूरोपियन यूनियन यूक्रेन को लड़ाकू विमान भी देगी।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जताई हत्या की आशंका , ब्रिटिश अखबार का दावा - 400 रूसी आतंकी इस काम को भेजे गए
बेलारूस में बातचीत के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचा यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल थोड़ी देर में बातचीत में शामिल होगा , लेकिन इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन से रूसी सेना वापस जाए । यूक्रेन का हर नागरिक एक योद्धा है, मुझे विश्वास है हमारी जीत होगी ।
बातचीत से पहले यूक्रेन बोला- रुसी सेना अपनी जान बचाए और यहां से निकल जाए , रूस ने कहा - खाली कर दो कीव
इससे इतर, ब्रिटेन की ओर से खबर आई है कि वह यूक्रेन से युद्ध के चलते भाग रहे लोगों को अपने यहां जगह देगा । रूस ने आज शाम तक कीव शहर को खाली कर वहां से चले जाने की चेतावनी दी है। इसके बाद भारी संख्या में कीव शहर को छोड़कर लोग दूसरे शहरों में जाने के लिए रेल - या सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर रहे हैं ।
Ukraine Russia War LIVE - यूक्रेन ने अपने कैदियों को भी थमाए हथियार , मोदी सरकार ने उठाया अहम कदम