Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगी अपने काम का ब्योरा लेकर पहुंचे पीएम के पास , सूबे में नौकरशाह हावी - भाजपा नेताओं की सुनवाई नहीं होने के आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योगी अपने काम का ब्योरा लेकर पहुंचे पीएम के पास , सूबे में नौकरशाह हावी - भाजपा नेताओं की सुनवाई नहीं होने के आरोप

नई दिल्ली । पिछले 15 दिनों से भाजपा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कुछ नेताओं के साथ गतिरोध की खबरों के बीच आखिरकार इस मुद्दे को निपटाने के लिए शुक्रवार को योगी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे हैं । दोनों के बीच बैठक करीब 1 घंटे चलेगी , क्योंकि 12 बजे के करीब योगी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक करनी है । हालांकि गुरुवार शाम योगी ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी । ऐसी जानकारी मिल रही है कि योगी अपने पिछले 4 साल के कामकाज का पूरा ब्योरा लेकर पहुंचे हैं । खबरें हैं कि भाजपा के कुछ नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि योगी शासन में सुबे में नौकरशाही हावी रही और भाजपा के नेताओं की नहीं सुनी गई । 

गतिरोध के बीच सफाई का दौर

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि यूपी में सब कुछ ठीक नहीं है । कभी योगी को हटाए जाने की अटकलें चली तो कहीं योगी - मोदी के बीच अनबन की खबरें सामने आईं । हालांकि लगातार जारी अटकलों के बीच अब इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए योगी की पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ बैठकों का दौर शुरू हुआ है । इस दौरान जहां योगी अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं , वहीं कुछ शिकायतें योगी की भी हैं । 

BREAKING NEWS - मोदी - योगी की बैठक शुरू , गृहमंत्री से मुलाकात के बाद CM को निर्देश - संगठन - सरकार को साथ लेकर चलें

गृहमंत्री से मुलाकात के बाद निर्देश

ऐसी सूचना मिली है कि गुरुवार शाम गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बीच कई मुद्दों पर दोनों नेताओं ने करीब सवा घंटे तक बातचीत की । ऐसी भी खबरें हैं कि इस दौरान योगी ने यूपी के कुछ नेताओं के उनकी छवि को खऱाब करने के लिए काम करने की शिकायत की है । सूत्रों का कहना है कि इस बैठक के बाद निचोड़ यह निकला गया कि अमित शाह ने योगी को निर्देश दिए हैं कि वह संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनाकर चलें । इस दौरान योगी और केशव प्रसाद मौर्या के बीच जारी कशमकश को लेकर भी मंथन हुआ है । 

केंद्र सरकार देगी कर्मचारियों को लॉकडाउन के दौरान की पूरी सैलरी , इन कर्मचारियों की बल्ले बल्ले


योगी की मोदी से वन टू वन बैठक

सीएम योगी की इस सारे विवाद के बीच पीएम नरेंद्र मोदी से वन टू वन बैठक हो रही है , जिसमें योगी अपने पिछले 4 सालों को कामकाज के साथ ही अपनी कुछ बातों को पीएम मोदी से वन टू वन बैठक में करना चाहते हैं । वहीं पीएम मोदी भी कुछ बातें उनसे सीधे कहना चाहते थे , जिसके चलते इस बैठक को आयोजित किया गया है । 

''तीन पीढ़ियों से मेरा परिवार कांग्रेस से जुड़ा था , लेकिन अब यह व्यक्ति विशेष की क्षेत्रीय पार्टी बनकर रह गई ''

जेपी नड्डा से मिलकर बनेगी आगे की रणनीति

बहरहाल , पीएम मोदी से बैठक के बाद योगी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे । इस दौरान कैबिनेट विस्तार के साथ ही आगे की रणनीति पर चर्चा होगी । हालांकि योगी से जुड़े नेताओँ का कहना है कि योगी कभी विधायकों के टिकट बंटवारे से लेकर पंचायत चुनाव , लोकसभा चुनाव , किसी भी मुद्दे पर दखल नहीं देते हैं । इन लोगों का कहना है कि योगी संगठन के मामले में हस्तक्षेप नहीं करते हैं , लेकिन इसका उनको नुकसान भी हो रहा है । 

 

Todays Beets: