Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

उपराष्ट्रपति चुनाव LIVE -  जगदीप धनखड़ बनाम मार्गेरेट अल्वा के लिए वोट डालने पहुंच रहे दिग्गज , जानें समीकरण और नतीजों का समय 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
उपराष्ट्रपति चुनाव LIVE -  जगदीप धनखड़ बनाम मार्गेरेट अल्वा के लिए वोट डालने पहुंच रहे दिग्गज , जानें समीकरण और नतीजों का समय 

नई दिल्ली । भारत के नए उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए शनिवार को एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेरेट अल्वा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई दिग्गज नेता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न दलों के सांसदों ने मतदान किया । मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक चलेगा. वहीं शाम 5 बजे के बाद वोटों की मतगणना की जाएगी । राष्ट्रपति चुनाव की तर्ज पर ही उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को व्हीलचेयर पर संसद भवन पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। हालांकि समीकरण यही बता रहे हैं कि पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ यह चुनाव आसानी से जीत जाएंगे , लेकिन इसका ऐलान शाम 6 बजे के करीब होने की संभावना है ।

 

सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न दलों के सांसदों ने सुबह 10 बजे से ही मतदान करना शुरू कर दिया । शाम 5 बजे तक चलने वाले इस मतदान में आखिरी में किसी जीत होगी यह तो समय बताएगा लेकिन अभी समीकरण एनडीए उम्मीदवार धनखड़ के पक्ष में ही नजर आ रहे हैं ।

पीएम मोदी शुरुआती वोट डालने वालों में 

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले वोट डालने वाले सांसदों में शामिल रहे । उन्होंने मतदान से जुड़ी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, "2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया । वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर संसद भवन पहुंचे और उपराष्ट्रपति चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया । 


कौन कौन करता है वोट

देश के नए उपराष्ट्रपति के लिए आयोजित चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, जिनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं, उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र हैं । संसद के दोनों सदनों में कुल 788 सांसद हो सकते हैं, जिनमें से उच्च सदन की 8 सीट फिलहाल रिक्त हैं । ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसद वोट डालने के लिए पात्र हैं । इनमें से एनडीए उम्मीदवार धनखड़ के पक्ष में 550 के करीब वोट गिरने की संभावना जताई जा रही है । 

विपक्षी नेता भी जमकर पहुंच रहे

इस बार के उपराष्ट्रपति चुनाव में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने भी मतदान किया  वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव, लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के रघु राम कृष्ण राजू और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सांसदों ने भी वोट डाला. उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल 71 वर्षीय जगदीप धनखड़ का मुकाबला विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार 80 वर्षीय मार्गरेट अल्वा से है । 

11 अगस्त को होगा शपथ ग्रहण समारोह 

विदित हो कि आज जो भी उपराष्ट्रपति पद के लिए चयनित होगा , उन्हें 11 अगस्त को शपथ दिलाई जाएगी । हालांकि भाजपा के पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत और राज्यसभा में 91 सदस्य होने के मद्देनजर धनखड़ को अपनी प्रतिद्वंद्वी पर स्पष्ट बढ़त हासिल है । उनके मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की जगह लेने की संभावना अधिक है । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है ।

Todays Beets: