Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मौसम विभाग का अलर्ट , दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने से इन जगहों पर होगी ''आफत'' भरी बारिश , 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मौसम विभाग का अलर्ट , दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने से इन जगहों पर होगी

नई दिल्ली । इस साल मानसून के समय से आने के बाद एकाएक थम जाने पर जहां लोगों को चिंता होने लगी थी , वहीं अब मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है । असल में दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होकर अब आगे बढ़ने से मौसम विभाग ने गुजरात, राजस्थान मध्य प्रदेश और यूपी में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे इतर , राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे इलाकों में रुक-रुककर हो रही बारिश ने शनिवार को मौसम सुहाना बना दिया है । लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है। बारिश से मौसम का तापमान नीचे लुढ़क गया, जिससे ठंडी-ठंडी हवा का दौर जारी है। 

मौसम विभाग का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) के मुताबिक देश के ज्यादातर उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में दो दिनों में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अगले 4-5 दिनों में लगातार तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होकर अब आगे बढ़ने से मौसम विभाग ने गुजरात, राजस्थान मध्य प्रदेश और यूपी में आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी । 

- यूपी के इन इलाकों में भारी बारिश

आईएमडी ने उत्तर प्रदेश में अगले 12 घंटों के दौरान प्रदेश के महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी तथा आसपास के इलाकों में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। इसके अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या तथा अंबेडकर नगर और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश की सभावना है। इस पूरे हफ्ते राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई थी लेकिन सोमवार के बाद से बारिश कमजोर पड़ गई।


हरियाणा - पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश 

मानसून के समय से पहले दिल्ली एनसीआर में पहुंचने की खबरों के बीच एकाएक पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून की चाल के सुस्त पड़ने से पिछले दिनों लोगों को भारी गर्मी से जूझना पड़ा । लेकिन अब पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी झमाझम बारिश ने तापमान गिरा दिया है, जिससे मौसम सुहाना हो गया। इसी क्रम में हरियाणा के भी कई जिलों में बारिश हुई है , जिसके बाद अब मौसम वहां भी सुहाना हो गया है । 

बंगाल में कुछ ये है हाल

इसी क्रम में पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार महानगर और अन्य जगहों में कोविड-19 प्रतिबंधों में आंशिक रूप से ढील दी है। राज्य में भारी बारिश के चलते लोगों को अपने काम पर जाने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। लोगों पानी से गुजरना पड़ा कुछ क्षेत्रों में यातायात बाधित हो गया। उत्तर बंगाल के कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश देखी गई। आईएमडी के मुताबिक तीन दिनों में बंगाल के लगभग सभी जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

Todays Beets: