Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तालिबानी संकट - अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा- हमारे खिलाड़ी सुरक्षित , T20 विश्वकप को लेकर कही ये बात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तालिबानी संकट - अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा- हमारे खिलाड़ी सुरक्षित , T20 विश्वकप को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली । अफगानिस्तान में जारी संकट के बीच देश के क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को लेकर बयान जारी किया है । देश में तालिबान के कब्जे के बाद मची अफरातफरी के बीच क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि उनके सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ सुरक्षित हैं । इसके साथ ही आगामी महीनों में टी20 विश्व कप (T20 world cup) और आईपीएल में अपने खिलाड़ियों को लेकर बोर्ड ने कहा कि उनके खिलाड़ी इन प्रतियोगिताओं में शिरकत करेंगे । 

विदित हो कि अफगानिस्तान में मौजूदा हालात बेहद खराब हैं । तालिबानियों ने अफगानिस्तान में अपना कब्जा जमा लिया है, अफगानिस्तान के मौजूदा हालात जानने के बाद हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अब अफगानिस्तान क्रिकेट का क्या होगा । साथ ही लोग यह भी जानना चाहते हैं कि अफगानिस्ताम के क्रिकेटर्स आईपीएल 2021 और 2021 टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगे या नहीं। 

इस बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि खिलाड़ियों के परिवार वाले सुरक्षित हैं । साथ ही बोर्ड ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ी आईपीएल और 2021 टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे । अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "खिलाड़ियों के परिवार वाले सुरक्षित हैं. खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल में खेलेंगे। 


बहरहाल, बोर्ड के इस बयान से अब यह साफ हो गया है कि स्टार लेग स्पिनर राशिद खान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी आईपीएल 2021 में खेलते दिखाई देंगे । इन दोनों के अवाला अफगानिस्तान मुजीब उर रहमान भी आईपीएल में खेलते हैं । राशिद और नबी दोनों ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं ।  वहीं मुजीब पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं । 

बता दें कि आईपीएल 2021 का दूसरा फेज़ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से खेला जाएगा । इससे पहले इसी साल मई में कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से बीसीसीआई ने इसे बीच में स्थगित कर दिया था । और अब इसके बाकी मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे ।  

हालांकि इससे पहले राशिद खान ने तालिबान द्वारा अपने कब्जा बढ़ाए जाने पर ट्वीट करके दुनिया भर से मदद की गुहार लगाई थी । लेकिन अब जब तालिबान पर पूरा कब्जा हो गया है , देखना होगा कि आने वाले दिनों में तालिबान क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर कैसा रुख अपनाता है । 

Todays Beets: