अहमदाबाद । दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया । टीम इंडिया ने दूसरे दिन ही मेहमान टीम को चारों खाने चित्त करते हुए मैच को 10 विकेट से जीत लिया । इस मैच में फिरकी गेंदबाजों ने जमकर कहर बरपाया , लेकिन अश्विन और अक्षर की गेंदबाजी के आगे फिरंगी बल्लेबाजों की एक नही टिकी । मैच में जहां अक्षर ने 11 विकेट लिए तो अश्विन ने 7 विकेट लिए । इसके साथ ही अश्विन सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में मुरलीधरन के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं । इसी के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है । इस हार के साथ इंग्लैंड विश्व टेस्ट मैच चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गया है ।
विदित हो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज हुआ है । विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया। जीत के हीरो अक्षर पटेल और आर अश्विन रहे ।
इससे पहले मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी टीम भी ताश के पत्तों की तरह ढह गई , लेकिन पहली पारी में इंग्लैंड के काफी लो स्कोर को पार करते हुए किसी तरह भारतीय बल्लेबाजों ने मेहमान टीम को 33 रनों की बढ़त ली ।
इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत बहुत की खराब रही । दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाज पहली...दूसरी...और तीसरी गेंद पर लगातार आउट हुए । हालांकि दूसरी गेंद पर पगबाधा आउट दिए जाने के बाद रिव्यू में इंग्लैंड के बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया ।
इंग्लैंड के बल्लेबाज अक्षर और अश्विन की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाए । इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रनों पर सिमट गई है । भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 5, अश्विन ने 4 और सुंदर ने 1 विकेट लिए ।
टेस्ट क्रिकेट में ये उसका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है । भारत को जीत के लिए 49 रन बनाने थे, जिसे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने बिना विकेट खोए आसानी से हासिल कर लिया ।
इस जीत के साथ ही वो सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है ।