Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IND Vs BAN Test match - भारत ने मेहमान टीम को तीसरे दिन ही पिलाया पानी , पहला टेस्ट पारी और 130 रनों से जीता 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IND Vs BAN Test match - भारत ने मेहमान टीम को तीसरे दिन ही पिलाया पानी , पहला टेस्ट पारी और 130 रनों से जीता 

इंदौर । भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने मेहमान टीम को तीसरे दिन ही एक पारी और 130 रनों से हरा दिया । इसके साथ ही भारत ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है। मैच के तीसरे दिन सुबह टीम इंडिया ने अपनी पारी घोषित करते हुए मेहमान टीम को बल्लेबाजी के लिए बुलाया । शुरुआती झटकों के बाद उनकी पारी कुछ संभली लेकिन भारतीय गेंजबाजों के आगे किसी बल्लेबाज की नहीं चली । भारतीय सीमर मोहम्मद शमी ने जहां 4 विकेट लिए वहीं अश्विन ने 3 विकेट झटके । वहीं मयंक अग्रवाल को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया ।

भारत ने 493 रन बनाकर पारी घोषित की 

इंदौर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हो गई । भारत ने इसके जवाब में अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित कर दी । भारत को पहली पारी के आधार पर 343 रनों की बढ़त मिली । वहीं दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान बांग्लादेश टीम को 213 रन पर समेट कर पारी और 130 रनों से जीत दर्ज कर ली । भारत के लिए इस मैच में मोहम्मद शमी ने 7, रविचंद्रन अश्विन ने 5, उमेश यादव ने 4 और ईशांत शर्मा ने 3 विकेट लिए । 

मैच की कुछ खास बातें ...

- दूसरी पारी में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही , सलामी बल्लेबाज इमरूल काएस एक बार फिर असफल रहे और छह रन के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज उमेश यादव का शिकार बने 

-  ईशांत शर्मा ने बेहतरीन गेंद डाली और शादमान इस्लाम (6) को पवेलियन की राह दिखा दी । 

-कप्तान मोमिनुल हक भी अपनी टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाल नहीं पाए और सात के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी ने उन्हें अपना शिकार बनाया ।


- शमी ने 44 के कुल योग पर मोहम्मद मिथुन , 7 रन पर  मोमिनुल हक और 15 रन पर महमूदुल्लाह को आउट किया।  इसके बाद अश्विन ने लिटन दास (35) को पवेलियन लौटा दिया ।

 - वहीं भारत लगातार 6 मैच जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 300 पॉइंट के साथ शीर्ष पर बरकरार है । भारत इस मैच को जीतने के बाद इस स्थिति में पहुंच गई है , अन्य टीमों का सबका योग भी जोड़ ले तो वो भारत के करीब नहीं पहुंच पा रहे हैं। 

- वहीं अब दूसरा ऐतिहासिक टेस्ट कोलकाता में होने जा रहा है , जिसमें पिंक बॉल से डे नाइट मैच खेला जाएगा । 

- कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 22 नवंबर से दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा ।  यह टेस्ट मैच डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा । भारत की धरती पर यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा ।

- इसके साथ ही विराट कोहली के नाम एक ओर रिकॉर्ड दर्ज हो गया है , जिसमें वह एक पारी से जीत दर्ज करने वाले सूची में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं । विराट ने अपनी कप्तानी में भारत ने 10 बार दूसरी टीम को पारी की हार से ढेर किया है ।   

 

 

Todays Beets: