Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IPL डायरी LIVE - कोरोना काल में दर्शकों के लिए विटामिन - IPL ,  काउंटडाउन खत्म हुआ लेकिन मैच शुरू नहीं हुआ 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IPL डायरी LIVE - कोरोना काल में दर्शकों के लिए विटामिन - IPL ,  काउंटडाउन खत्म हुआ लेकिन मैच शुरू नहीं हुआ 

नई दिल्ली । कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने ऑनलाइन या टीवी पर पुराने मैचों को देखकर अपना समय किसी तरह गुजारा । ऐसे समय में जब भारत में तेजी से कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है , आबु धाबी से आईपीएल 2020 लोगों के लिए स्वास्थ्यवर्धक विटामिन - IPL लेकर आ गया है । विशेषज्ञों ने अब से 9 नवंबर तक हर रोज लोगों को सुबह शाम विटामिन IPL लेने की सलाह दी है । सलाह दी है कि घर में बैठकर आईपीएल देखें और बेवजह घर से न निकलें । ऐसा करके न केवल वह अपना समय मजे में काट सकते हैं , बल्कि खुद को और अपने परिवार को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित भी रख सकते हैं। 

 

कोरोना वॉरियर्स को किया सैल्यूट

आईपीएल ने अपने नए सीजन की शुरुआत के साथ ही इस बार इस सीजन को कोरोना वॉरियर्स को समर्पित कर दिया है । उन्होंने टॉस होने के बाद से जैसे ही लाइव प्रसारण शुरू हुआ , सभी स्क्रीन पर दुनिया भर के सभी कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपना आभार प्रकट किया । 

काउंटडाउन खत्म लेकिन नहीं शुरू हुआ मैच

चेन्नई ने सीजन के पहले मैच का टॉस जीतकर जैसे ही गेंदबाजी चुनी , मुंबई टीम तैयार होकर क्रीज पर आ गई । मैच शुरू करने का काउंटडाउन शुरू हुआ और खत्म भी हो गया, लेकिन मैच शुरू नहीं हो पाया । कुछ देर सभी खिलाड़ी नहीं समझ पाए कि आखिर गेंद क्यों नहीं फेंकी जा रही । बाद में समझ आया कि रोहित शर्मा साइड स्क्रीन के चलते तैयार नहीं थे , जिसके चलते करीब काउंटडाउन खत्म होने के 5-7 मिनट बाद मैच शुरू हो सका । 

रोहित ने चौके से की आईपीएल की शुरुआत

बॉलिंग रनअप पर तैयार और आईपीएल 13 का पहला ओवर लेकर तैयार दीपक चहर को साइड स्क्रीन के चलते 5-7 मिनट तक वहीं खड़ा रहना पड़ा । इस दौरान वह साइड में जाकर बॉलिंग का एक्शन करते नजर आए ।


फुटबॉल ग्राउंड की तरह दर्शकों का शोर

बता दें कि कोरोना के चलते इस बार दर्शकों को स्टेडियम में आने कि इजाजत नहीं मिला , लेकिन दर्शकों और खिलाड़ियों को उनकी आवाजों की कमी महसूस न हो , इसके लिए स्टेडियम में दर्शकों की आर्टिफिशियल आवाज का इंतजाम किया गया था , जिसे सुनकर फटाफट क्रिकेट सूना सूना सा नहीं लगा । 

खिलाड़ियों की आवाज बहुत सुनाई दी

अमूमन मैचों के दौरान दर्शकों के बहुत शोर के चलते खिलाड़ियों की बातें ज्यादा सुनाई नहीं देती थी , लेकिन मैदान पर आर्टिफिशियल साउंड होने के चलते मैच के दौरान खिलाड़ियों की बातचीत स्टंप पर लगे माइक के जरिए पहले की तुलना में ज्यादा और काफी साफ सुनाई दी । 

छक्के मारने के बाद गेंद लाने की आफत

स्टेडियम में दर्शकों की कमी के चलते एक समय ऐसा आया कि मुंबई इंडियन के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने एक जोरदार छक्का मारा जो बीच स्टैंड में जाकर गिरा । वहां किसी के न होने के चलते बॉल लाने में काफी देर लगी , इस बात से शायद हार्दिक पांड्या भी अंजान नहीं थे । ऐसे में वह और उनके जोड़ीदार हंसने लगे । 

 

Todays Beets: