Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IPL auction 2021 - आईपीएल के नए सीजन की बोली कल 3 बजे से , आठों फ्रेंचाइजी का कुछ ऐसा है गणित

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IPL auction 2021 - आईपीएल के नए सीजन की बोली कल 3 बजे से , आठों फ्रेंचाइजी का कुछ ऐसा है गणित

नई दिल्ली । एक बार फिर से देश में क्रिकेट का जुनून बढ़ने लगा है । असल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021के नए सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कल यानी गुरुवार को शाम 3 बजे से होगी । चेन्नई में होने जा रही इस नीलामी का सबों को बेसब्री से इंतजार है । इस बार जहां कई देसी खिलाड़ी इन फ्रेंचाइजी की नजर में हैं , वहीं कुछ विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद अब इन फ्रेंचाइजी की नजर किन बड़े विदेशी खिलाड़ियों पर होगी , यह देखना भी दिलचस्प होगा । हालांकि इस बार आईपीएल संचालन परिषद ने खिलाड़ियों की संख्या घटा दी है , जिसके बाद इस बार सिर्फ 292 खिलाड़ियों की बोली लगेगी । 

61 स्थानों को भरने के लिए बोली

बता दें कि इस बार के सीजन में आठ फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के  61 स्थानों को भरने के लिए बोली में हिस्सा लेंगी । इसके लिए 164 भारतीय और 125 विदेशी खिलाड़ियों को नीलामी का हिस्सा बनाया जाएगा । इसके अलावा एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को भी इस नीलामी का हिस्सा बनाया जाएगा । 

टीमों की कुछ ये है स्थिति

विदित हो कि इस बार राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को कप्तान के पद से हटाने के साथ ही टीम से भी रिलीज कर दिया है । 

- वहीं इस बार चेन्नई में सुरेश रैना की वापसी के बाद चेन्नई फिर से और मजबूत टीम बनकर सामने आ सकती है ।

-  पंजाब इलेवन के बाद 53 करोड़ से ज्यादा की राशि है , जिसकी मदद से वह 5 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकती है । 


- ऐसे में पंजाब स्टीव स्मिथ को खरीदकर अपनी मीडिल ऑर्डर मजबूत कर सकती है । 

- कोलकाता के पास 10 करोड़ के करीब की राशि है , जिससे वह 2 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है । ऐसी संभावना है कि वह इस बार फिर से उमेश यादव को अपनी टीम में ले सकती है । 

-रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू ने इस बार 10 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है । फ्रेंचाईजी के पास 35 करोड़ रुपये हैं , जिससे वह दो विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है । फ्रेंचाइजी ने क्रिस मोरिस और डेल स्टेन को रिलीज कर दिया है । ऐसे में टीम को संतुलित करने की जुगत फ्रेंचाइजी की प्राथमिकता होगी । 

- मुंबई इंडियन्स की बात करें तो पिछली बार की विजेता इस टीम ने इस बार अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है , जिसमें लसिथ मलिंगा , जेम्स पेटिंसन , कुलटर नाइल शामिल हैं । ऐसे में इस बार मुंबई को विदेशी तेज गेंदबाजों की दरकार होगी । मुंबई के पास 10 करोड़ के करीब की राशि है , जिससे वह 4 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं । हालांकि अब टीम को एक अच्छा स्पिनर गेंदबाज भी चाहिए । 

- दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस बार थोड़ी परेशानी यह है कि साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान के साथ घरेलू सीरीज खेलेनी है और फ्रेंचाइची के जो दिग्गज गेंदबाज रबाड़ा और एनरिक नोर्तजे व्यस्त होंगे । पिछले सीजन में उनके खिलाड़ियों के कॉंबिनेशन में थोड़ी परेशानी हुई थी , जिसमें सुधार इस बार फ्रेंचाइजी करना चाहेगी । 

 

Todays Beets: