Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IPL 2022 - मेगा ऑक्शन की सूची जारी , कई दिग्गजों को फ्रेंचाइजी ने नहीं किया रिटेन , कुछ की लगी लॉटरी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IPL 2022 - मेगा ऑक्शन की सूची जारी , कई दिग्गजों को फ्रेंचाइजी ने नहीं किया रिटेन , कुछ की लगी लॉटरी

नई दिल्ली । आईपीएल 2022 (IPL2022) के मेगा ऑक्शन में सभी 8 फ्रेंचाइजी ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है , जबकि कुछ फ्रेंचाइजी ने इस बार अपने दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाकर दूसरे खिलाड़ियों पर दांव लगाया है । आईपीएल 2022 के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची अब जारी हो चुकी है , जिसे देखने के बाद आपका दिमाग भी चकरा जाएगा । इसमें जहां चेन्नई सुपरकिंग ने 16 करोड़ में रविंद्र जडेजा को सबसे पहले नंबर पर रिटेन किया है,  वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को पहले नंबर पर रिटेन किया है । 

जड़ेजा बनेंगे धोनी के उत्तराधिकारी

बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग ने इस बार चौंकाते हुए धोनी से भी पहले रविंद्र जड़ेजा को नंबर 1 पर रिटेन किया है । ऐसे में उन्हें 16 करोड़ रुपये मिलेंगे , जबकि धोनी को दूसरे नंबर पर रखा है , उन्हें 12 करोड़ रुपये मिलेंगे । इस सबके साथ फ्रेंचाइजी ने संकेत दिए हैं कि धोनी के बाद टीम की कमान और उनके उत्तराधिकारी के रूप में जड़ेजा को देखा जा रहा है । 

मुंबई ने इन पर लगाया दांव

इसी क्रम में मुंबई ने रोहित शर्मा को 16 करोड़ , बुमराह को 12 करोड़ , 8 करोड़ में सुर्यकुमार यादव और 6 करोड़ में कीरोन पोलार्ड को रिटेन किया है। उम्मीद है कि मुंबई अपने बाकि खिलाड़ियों को ऑक्शन में दोबारा से ले लेगी ।  

पंत का जलवा बरकरार

इसी क्रम में दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपनी सूची जारी की है, जिसमें 16 करोड़ में ऋषभ पंत को नंबर पर तो 9 करोड़ में अक्षर पटेल को नंबर 2 पर रिटेन किया गया है । इसी क्रम में दिल्ली ने पृथ्वी शान और एनरिक नोर्किया को भी रिटेन किया है । हालांकि दिल्ली ने अपने दूसरे कई स्टार खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन के बावजूद रिटेन नहीं किया है । इसमें रविचंद्रन अश्विन , श्रेयस अय्यर , रबाड़ा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं ।

मयंक संभालेंगे पंजाब की कमान!

पंजाब की फ्रेंचाइजी ने भी बड़ा बदलाव करते हुए केएल राहुल की जगह इस बार मयंक अग्रवाल को नंबर 1 पर रखा है । फ्रेंचाइजी उन्हें 12 करोड़ रुपये देगी । इसी क्रम में अनकैप्टड प्लेटर अर्शदीप सिंह को भी पंजाब ने रिटेन किया है । इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि कहीं इस बार मयंक पंजाब की कमान तो नहीं संभालेंगे । 

केकेआर का दांव युवाओं पर

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 करोड़ में वेंकटेश अय्यर और 8 करोड़ में ही वरुण चक्रवर्ती पर अपनी दांव लगाया है । जबकि इनके साथ दो अन्य खिलाड़ियों में 12 करोड़ में रसेल और 6 करोड़ में सुनील नरेन शामिल हैं । 

हैदराबाद से बाहर हुए वार्नर

जैसे की कयास लगाए जा रहे थे हैदराबाद ने भी डेविड वॉर्नर को रिटेन नहीं किया है । टीम ने विलियमसन पर दांव लगाया है । वहीं इस टीम ने राशिद खान को भी रिटेन नहीं किया है । इस टीम ने दो अनकैप्ड खिलाड़ी अब्दुल समद और उमरान मलिक को रिटेन किया है । 


राजस्थान को संजू सैमसन पर विश्वास

राजस्थान की बात करें तो उन्होंने संजू सैमसन पर विश्वास कायम रखते हुए उन्हें नंबर 1 पर रिटेन किया है । इसके साथ जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल को भी रिटेन किया गया है । जॉफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स अपने स्वास्थ्य को लेकर पहले ही खेल से बाहर हैं । 

टॉप 10 खिलाड़ी जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया 

1.  रोहित शर्मा- 16 करोड़

2.  ऋषभ पंत- 16 करोड़

3.  रवींद्र जडेजा- 16 करोड़ रुपये  

4.  विराट कोहली- 15 करोड़

5.  केन विलियमसन-14 करोड़

6.  संजू सैमसन 14 करोड़

7. एमएस धोनी 12 करोड़

8 - मयंक अग्रवाल 12 करोड़

9.जसप्रीत बुमराह 12 करोड़

10 . आंद्रे रसेल  12 करोड़  

Todays Beets: