Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

IND Vs ENG live - इशांत ने गिराए इंग्लैड के सलामी बल्लेबाज , चौथे दिन का स्कोर 84/4

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IND Vs ENG live - इशांत ने गिराए इंग्लैड के सलामी बल्लेबाज , चौथे दिन का स्कोर 84/4

नई दिल्ली । इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरिज में 2-0 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए मंगलवार को अच्छी खबर है। तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मैच शुरू होने के साथ ही भारत ने तीन ओवरों में इंग्लैड के सलामी बल्लेबाजों को पॉवेलियन की राय दिखा दी है। दूसरी पारी के ये दोनों विकेट इशांत शर्मा ने लिए। इशांत ने अपने पहले ही ओवर में KK Jennings को रिषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच करवाया। इसके बाद इंशात ने अपने दूसरे ओवर में कुक को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच करवा दिया। इसके बाद रूट और पोप भी चलते बने। शमी और बुमार ने इनके विकेट लिए। चौथे दिन पहले सत्रा का खेल खत्म होने तक इंग्लैड का स्कोर 84/4 हो गया है। भारत को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए दो दिन में जहां 176 ओवरों में 8 विकेट लेने हैं, वहीं इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 521 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल करना होगा। वहीं मैच बचाने के लिए दो दिनों तक 6 खिलाड़ियों को टिके रहना होगा।

गेंदबाजों का रहेगा दिन 

तेज गेंदबाजों के लिए मुफिद इंग्लैंड की पिचों पर मंगलवार का दिन भारत के नाम रहने की उम्मीद है। हालांकि तेज गेंजबाज का असर चौथे दिन के शुरुआती 4 ओवरों में ही दिख गया। इशांत ने अपने पहले ही ओवर में जेनिंग्स (13 रन) को रिषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे कैच करवाया। इसके बाद अपने दूसरे ओवर में इशांत ने एलेस्टर कुक को 17 रन के स्कोर पर स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। इसके बाद बुमरा ने रूट को 13 रनों के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। तो मौ. शमी ने पोप को विराट कोहली के हाथों कैच करवाकर इंग्लैंड को करारा झटका दिया।

 


स्टोक-बटरल की जोड़ी पर नजर

खबर लिखे जाने तक स्टोक और बलटर की जोड़ी विकेट पर टिकी हुई थी। जहां बटलर 19 रनों पर खेल रहे हैं वहीं स्टोक 3 रन पर खेल रहे हैं।  लेकिन बुमरा और इशांत की स्विंग करती गेंदों के चलते उन्हें खेलने में काफी परेशानी हो रही है। अपनी टीम का दारोमदार भी इन दोनों खिलाड़ियों पर ही टिका हुआ है , क्योंकि इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बेरिस्टो चोटिल हैं। उनका मैच में खेलना और चोटिल अवस्था में खेलना इस समय भारत के हित में जाएगा।

काफी आलोचनाएं हुई टीम इंडिया की

शुरुआती दोनों टेस्ट मैंच में अपनी हार के लिए टीम के सलेक्शन को भी गलत मानने वाले कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में कुछ बदलाव किए। पिछले मैच में पिच न पढ़ पाने और स्विंग से भरी पिच पर दो स्पिनरों को खिलाने के चलते भी टीम को काफी नुकसान उठाना पड़ा था। बहरहाल, इन सभी आलोचनाओं को झेलने के बाद अब टीम इंडिया एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आ रही है। 

Todays Beets: