नई दिल्ली । India (IND) vs Australia (AUS) Pink Ball Test Match Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेले गए गावस्कर - बॉर्डर ट्राफी के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गए । दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज महज 36 रन बनाकर ढेर हो गए । कोई भी भारतीय खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया । भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज कमिंस की एक गेंद पर चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए हैं । इस पारी के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में भारत अपने अब तक के सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गया है । अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 90 रन चाहिए ।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड और पैट कमिंस भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे । हेजलवुड ने 5 और कमिंस ने 4 विकेट झटके । कोई भी भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की तीखी गेंदों को समझ नहीं पाए और एक एक करके विकेट के पीछे अपने विकेट गंवाते गए । भारत का कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक का आंकड़ा नहीं छू पाया और पूरी टीम मात्र 36 रन पर आउट हो गई ।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने की बात करें तो यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है । 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 26 रनों पर ऑलआउट हो गई थी । इसके बाद साउथ अफ्रीका का नंबर आता है जो टेस्ट क्रिकेट में 30, 35, 36 रनों का ऑलआउट हो चुकी है ।
अगर भारत की बात करें तो भारतीय टीम का 36 रन टेस्ट की एक पारी में अब तक का सबसे कम स्कोर है । इससे पहले भारतीय टीम ने 46 साल पहले सबसे कम स्कोर 42 रन बनाए थे । यह इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1974 में बनाया था ।