Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

वेस्टइंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेन ने महेंद्र सिंह धोनी को किया सैल्यूट , कहा- एक आदमी प्रेरणा का स्रोत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
वेस्टइंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेन ने महेंद्र सिंह धोनी को किया सैल्यूट , कहा- एक आदमी प्रेरणा का स्रोत

नई दिल्ली । विश्वकप में वेस्टइंडीज का एक खिलाड़ी अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में बना रहा । क्या आपको याद है उस खिलाड़ी का नाम । जी हां ...हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल की । किसी खिलाड़ी को आउट करने के बाद शानदार - दमदार सैल्यूट करने वाले जमैका डिफेंस फोर्स के सैनिक कॉट्रेल ने अब मैदान से बाहर एक सैल्यूट भारतीय क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी को किया है । कॉट्रेल ने पिछले दिनों 2 महीने क्रिकेट से दूर रहने और अपने पैरा मिलट्री रेजिमैंड में शामिल होने का ऐलान करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को सैल्यूट उनके देशप्रेम के लिए किया है । कॉट्रेल ने धोनी द्वारा कुछ समय सेना के साथ बिताने के फैसले की सराहना की है । 

विदित हो कि इंग्लैंड में हुए विश्वकप के दौरान कॉट्रेल अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में आए थे । शेल्डन कॉट्रेल ने आईसीसी विश्व कप में 12 विकेट लिए थे । विश्वकप के दौरान वह अंपायर के साथ ही विकेट लेने पर पिच पर सैल्यूट करते थे, जिसे देशभर में बहुत पसंद किया गया । अपने अनोखे अंदाज पर कॉट्रेल का कहना है कि वे अंपायर के जरिए अपने उन साथी सैनिकों को सैल्यूट करते हैं, जो देश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । 


इस सब के बीच अब 29 वर्षीय शेल्डन कॉट्रेल ने ट्विटर पर एमएस धोनी की तारीफ की ।  उन्होंने लिखा, ‘यह आदमी (धोनी) मैदान पर प्रेरणा का स्रोत है । इसके अलावा यह मैदान के बाहर देश के प्रति अपने कर्तव्य को भी अच्छी तरह समझता है।’ कॉट्रेल ने अपने ट्वीट में एक वीडियो साझा किया। इसमें भारत के राष्ट्रपति धोनी को भारतीय सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल का ओहदा देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि एमएस धोनी ने भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट के साथ दो महीने की ट्रेनिंग शुरू कर दी है । इसी कारण धोनी ने वेस्टइंडीज दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था ।  धोनी बुधवार को पैराशूट रेजिमेंट की बटालियन में शामिल हुए । धोनी पैराशूट रेजिमेंट (106 पैरा टीए बटालियन) की प्रादेशिक सेना इकाई में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर मौजूद हैं । धोनी 2015 में एक क्वालीफाइड पैराट्रपर बने ,  उन्होंने आगरा स्थित ट्रेनिंग कैंप में आर्मी के विमान से पांच बार पैराशूट के साथ जंप लगाई ।

Todays Beets: