Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

क्रिकेट के ‘मिस्टर 360 डिग्री’ ने अपने फैसले से सबको किया हैरान, सभी फाॅर्मेट से लिया संन्यास

अंग्वाल न्यूज डेस्क
क्रिकेट के ‘मिस्टर 360 डिग्री’ ने अपने फैसले से सबको किया हैरान, सभी फाॅर्मेट से लिया संन्यास

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने देर रात अचानक ही क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेटों से संन्यास का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। एबी ने संन्यास के ऐलान के बाद कहा कि 14 सालों की सेवा के बाद खुद को आराम देने का यही सही वक्त है। बता दें कि एक खिलाड़ी के तौर पर एबी डीविलियर्स का करियर शानदार रहा है। 

गौरतलब है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलने वाले इस अहम खिलाड़ी ने बुधवार को फैंस को इस बारे में बताया। 34 वर्षीय डीविलियर्स ने अपने फॉलोअर्स के लिए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा, इस मुश्किल फैसले को लेने से पहले मैंने लंबे समय तक विचार किया लेकिन मुझे लगता है कि अब इसे छोड़ देने का वक्त आ गया है। उन्होंने लिखा, मेरे टीम के साथियों, क्रिकेट साउथ अफ्रीका और देश के अंदर और दुनियाभर में मेरा समर्थन करने वालों को बहुत-बहुत धन्यवाद।

ये भी पढ़ें - निशानेबाज हिना सिद्धू ने एक फिर दिखाया अपना दम, अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जीता गोल्ड

डीविलियर्स का करियर


डीविलियर्स ने 114 टेस्ट खेलकर 8765 रन बनाए हैं। वहीं 228 वनडे में 9577, और टी-20 में 78 मैच खेलकर 1672 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 22 और वनडे में 35 शतक दर्ज हैं। डीविलियर्स के नाम अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 31 गेंदों में शतक लगाने का विश्व रिकाॅर्ड है।

सबसे तेज शतक समेत यह बड़े रिकॉर्ड

डीविलियर्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकाॅर्ड है। उन्होंने विंडीज के खिलाफ 18 जनवरी 2015 को वॉन्डर्स स्टेडियम में 31 गेंदों में शतक ठोका था। डीविलियर्स ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन को पछाड़ यह रिकाॅर्ड बनाया था। बता दें कि एंडरसन ने 1 जनवरी, 2014 को विंडीज के खिलाफ हुए वनडे मैच में 36 गेंदों में शतक जड़ा था। ऐसा लग रहा था कि एंडरसन का यह रिकाॅर्ड आसानी से नहीं टूटेगा लेकिन डीविलियर्स ने साल बाद उनसे तेज शतक लगा दिया।

गौर करने वाली बात है कि वनडे में सबसे तेज 150 रन पूरे करने का रिकाॅर्ड भी इन्हीं के नाम है। डीविलियर्स ने 2015 के विश्व दौरान 27 फरवरी को विंडीज के खिलाफ सिडनी में 66 गेंदों में नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्हें 150 रन महज 64 गेंदों में पूरे किए थे जो एक विश्व रिकाॅर्ड है। उनसे पहले आॅस्ट्रेलिया के ओपनर शेन वाॅटसन ने 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ 83 गेंदों में 150 रन बनाए थे।

Todays Beets: