Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

T-20 के बाद विराट कोहली वनडे की कप्तानी भी छोड़ने का कर सकते हैं ऐलान , कुछ ऐसे बन गए हैं हालात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
T-20 के बाद विराट कोहली वनडे की कप्तानी भी छोड़ने का कर सकते हैं ऐलान , कुछ ऐसे बन गए हैं हालात

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के आक्रामक कप्तानों में शुमार विराट कोहली ने टी-20 विश्वकप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है । हालांकि वह अभी वन डे और टेस्ट मैचों की कप्तानी करते रहेंगे। लेकिन अब खबर आ रही है कि टी-20 के बाद वह जल्द ही वन डे की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं । विराट पिछले कुछ समय से कप्तानी के दबाव में हैं  । अब तक वह आईसीसी की कोई भी बड़ी ट्राफी जीतने में नाकामयाब रहे हैं , जिसके चलते पड़ने वाले दवाब का असर उनके खेल पर भी पड़ने लगा है ।

बीसीसीआई के एक सूत्र का कहना है कि कोहली को इस बात का अंदेशा था कि टी20 विश्वकप में अगर बेहतर प्रदर्शन नहीं हुआ तो उसे इस फॉर्मेट की कप्तानी से हटाया जा सकता है। वहीं ऐसे भी संकेत हैं कि कोहली अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए वनडे टीम की कप्तानी से भी हट सकते हैं । 

बता दें कि इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद से कोहली के फैसलों की आलोचना शुरू हो गई थी ।  यूं भी विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने आजतक कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है । इसे लेकर उनकी खूब आलोचना हुई और अब उन्होंने ऐसा ऐलान कर सबको हैरानी में डाल दिया है । 


बहरहाल , आगामी 17 अक्टूबर से यूएई में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा । इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे ।  उन्होंने ये चौंकाने वाला फैसला लिया है। हालांकि उन्होंने ये फैसला क्यों किया? क्या उन पर दवाब था? या सच में वर्कलोड के चलते उन्होंने ये फैसला किया? कई सवाल है जो खड़े हो रहे हैं लेकिन सच क्या है ये किसको नहीं पता । 

विदित हो कि कोहली नवंबर 2019 के बाद से एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे हैं ।  कप्तानी का दवाब इतना है कि उनके खेल पर इसका असर पड़ने लगा है । ऐसे में अगर देखा जाए तो फिर कोहली टी20 ही नहीं वनडे की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं । ऐसे में रोहित शर्मा जिनका रिकॉर्ड भी कोहली से बहुत बेहतर हैं , उन्हें टी-20 की कप्तानी मिलना तो तय है , लेकिन यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें वन डे की कप्तानी भी दी जा सकती है । 

 

Todays Beets: