Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अंबाती रायडू ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास , विश्वकप में न चुने जाने से हैं आहत

अंग्वाल संवाददाता
अंबाती रायडू ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास , विश्वकप में न चुने जाने से हैं आहत

नई दिल्ली । विश्वकप टीम में शामिल नहीं होने से आहत क्रिकेटर अंबाती रायडू ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास ले लिया । रायडू ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (BCCI) को पत्र लिखकर रिटायरमेंट के बारे में अवगत कराया है । वर्ल्ड कप-2019 में दो भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद मौका नहीं मिलने से अंबति रायडू आहत हुए और इसी के चलते उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी । हालांकि विश्वकप क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनके प्रशंसकों समेत खुद अंबाती को विश्वास था कि वह उनका चयन विश्वकप के लिए होगा ।

टीम इंडिया की इंग्लैंड से हार पर भड़के वकार यूनिस , लिखा- कुछ चैंपियंस खेल भावना के टेस्ट में बुरी तरह फेल

बता दें कि विश्वकप की टीम घोषणा के समय रायुडू के स्थान पर ऑलराउंडर विजय शंकर को तरजीह दी गई थी । विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था उस समय विजय शंकर को सेलेक्टर्स  ने 3D प्‍लेयर मतलब- बॉलिंग,बैटिंग और फील्डिंग करने में माहिर बताया था । रायडू को वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था । शिखर धवन के विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत को चुना । इसके बाद ऑलराउंडर विजय शंकर को पैर के अंगूठे  में फ्रैक्चर के कारण वर्ल्ड कप से बाहर निकालने के बाद मयंक अग्रवाल को चुना गया ।  

अंगूठे में लगी चोट से बह रहा था खून , धोनी मुंह से खून चूसकर थूकते दिखे


इस सब से आहत होकर इस दमदार खिलाड़ी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को समाप्तन करने का फैसला ले लिया है । 33 साल के अंबति रायडू ने भारत की ओर से 55 वनडे में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं ।

अंबति रायडू ने 6 टी-20 इंटरनेशनल में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है । रायडू ने अपना वनडे डेब्यू जुलाई 2013 में किया था। विश्व कप के लिए चौथे स्थान पर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए रायडू प्रथम श्रेणी क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे । उन्होंने अब तक कोई टेस्ट नहीं खेला है।

 

Todays Beets: