Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जयसूर्या की सड़क दुर्घटना में मौत के संदेशों पर रविचंद्रन अश्विन ने प्रशंसकों से पूछा - क्या सच है यह बात

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जयसूर्या की सड़क दुर्घटना में मौत के संदेशों पर रविचंद्रन अश्विन ने प्रशंसकों से पूछा - क्या सच है यह बात

नई दिल्ली । विश्व क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सुनहरे अक्षरों में अपना नाम अंकित करवा चुके  श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के निधन की अटकलें क्रिकेट की दुनिया में कुछ इस तरह फैली की कई लोग इसे सच मान बैठे । इतना ही नहीं भारत के स्टार क्रिकेटर अश्विन ने इस खबर को लेकर अपने लाखों प्रशंसकों से इसकी सच्चाई के बारे में पूछा , जिसपर लोगों ने इसे महज अफवाह करार दिया । इतना ही नहीं कुछ लोगों ने पिछले दिनों उनकी मौत की खबर को लेकर जयसूर्या का एक ट्वीट भी टैग किया, जिसमे उन्होंने अपनी मौत की खबरों का खंडन किया था ।

बता दें कि गत 21 मई को कनाडा में एक कार हादसे में 49 साल के जयसूर्या की मौत की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं । इस खबर ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी हैरानी में डाल दिया, क्योंकि उन्होंने ट्विटर पर अपने 9.45 मिलियन फॉलोअर्स से इन अटकलों के पीछे की सच्चाई पूछी । उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - क्या सनथ जयसूर्या से जुड़ी यह खबर सच है? मुझे वॉट्सप पर एक अपडेट मिला, लेकिन यहां ट्विटर पर कुछ भी नहीं है ।

इस पर उनके कई प्रशंसकों ने अश्विन को ट्वीट करके इन खबरों को फर्जी करार दिया । एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'यह गलत है, सनथ ने खुद इसका खंडन किया है।' वहीं जयसूर्या ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर कार दुर्घटना की खबर से इनकार किया था ।  21 मई को जयसूर्या ने लिखा था - 'दुर्भावना रखने वाली वेबसाइटों की ओर से मेरी सेहत और खैरियत के बारे में फैलाई जा रही फर्जी खबरों पर कृपया गौर न करें । मैं श्रीलंका में हूं और हाल के दिनों में कनाडा गया ही नहीं ।  कृपया फर्जी समाचार साझा करने से बचें । '


 

बता दें कि 1996 के विश्वकप में श्रीलंका ने एक बड़ा बदलाव करते हुए अपने फिरकी गेंदबाज सनथ जयसूर्या को बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर विकेटकीपर कालूवितरना के साथ उतारा था । उस दौरान दोनों ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट को हिला दिया था । इतना ही नहीं जयसूर्या को सीमित ओवरों के क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है । वन डे मैचों में जहां उनके12,000 से अधिक रन बनाए है तो साथ ही 300 से अधिक विकेट भी उनके नाम हैं। उन्हें 1996 विश्व कप के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया। 2007 में उन्होंने किक्रेट जगत से सन्यास ले लिया था ।

 

Todays Beets: