Tuesday, April 16, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एथलीट पालिंदर ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के छात्रावास में की खुदकुशी, घटना के वक्त बहन आई थी मिलने

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एथलीट पालिंदर ने जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के छात्रावास में की खुदकुशी, घटना के वक्त बहन आई थी मिलने

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एथलेटिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके 18 वर्षीय एथलीट पालिंदर चौधरी ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम स्थित छात्रावास के पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली है। उनका शव एथलेटिक्स अकादमी के छात्रावास में अपने कमरे के पंखे से लटकता मिला। प्राथमिक जांच में कहा जा रहा है कि आर्थिक मामलों को लेकर पिछले दिनों अपने पिता से हुई अनबन के चलते खिलाड़ी दबाव में था, शायद यही उसकी इस हरकत का कारण बना हो। बावजूद इसके भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने अपने एथलेटिक्स की खुदकुशी के कारणों की जांच के लिए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। साई सचिव स्वर्ण सिंह की अध्यक्ष में एक समिति इस मामले की जांच करेगी।

जानकारी के मुताबिक , पालिंदर की मंगलवार सुबह अपने पिता से फोन पर बात हो रही थी। इस दौरान उसकी पिता से किसी मुद्दे को लेकर बहस हो गई। शाम को उसकी बहन पालिंदर से मिलने छात्रावास में आई थी। कहा जा रहा है कि पालिंदर ने अपनी बहन को खुदकुशी करने की धमकी दी और कुछ देर बाद उसके सामने ही खुदकुशी कर ली। इस पर उसकी बहन एकाएक चिल्लाती हुई कमरे से बाहर निकली। उसने वहां मौजूद लोगों और कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। उसे आनन फानन में सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसका ब्रेन डेड हो गया था।


बता दें कि 100-200 मीटर की दौड़ में महारथ रखने वाले पालिंदर चौधरी इन दिनों जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम छात्रावास के कमरा नंबर 69 में रह रहा था। पिछले दो सालों से वह छात्रावास के एक ही कमरे में रह रहा था और दौड़ की ट्रैनिंग ले रहा था। मंगवार शाम जब 5 बजे वह अपने कमरे में गया था और उसके बाद उसका पंखे से झूलता शव देखा गया। 

उसकी इस घटना से उसके साथी एथलीट और उसके कोच भी काफी स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि पालिंदर खुदकुशी कर लेता ऐसा कभी सोचा नहीं था। उसने अपने मन के भावों को कभी चेहरे पर नहीं आने दिया। उसने कभी इतह के संकेत नहीं दिए कि इन दिनों वह तनाव या अवसाद में है।

Todays Beets: