Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं दिया वीजा, BCCI की दखल के बाद मिली राहत 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं दिया वीजा, BCCI की दखल के बाद मिली राहत 

नई दिल्ली । भारत - वेस्टइंडीज के बीच अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक विवाद में घिर गए । असल में इंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया को अमेरिका के फ्लॉरिडा लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवर्ड में 3-4 अगस्त को दो टी-20 मैच खेलने हैं। ऐसे में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज जाने से पहले अमेरिका जाना है । लेकिन वहां जाने के लिए अमेरिका ने मोहम्मद शामी को वीजा ही नहीं दिया । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खुलासा किया था कि अमेरिका ने शमी (Mohammed Shami) को वीजा देने से इनकार कर दिया था। हालांकि इस मुद्दे के गर्माने के बाद बीसीसीआई ने अमेरिकी दूतावास में बात की । बीसीसीआई ने अमेरिकी दूतावास को बताया कि शमी भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी हैं । बीसीसीआई की दखल के बाद अमेरिका ने शमी को आखिरकार वीजा दिया । ऐसी खबरें हैं कि अमेरिकी दूतावास ने शमी का वीजा उनके अधूरे पुलिस वेरिफिकेशन के कारण रोका था ।  

असल में उनकी पुलिस वेरिफिकेशन का मामला उनपर घरेलू हिंगा और व्याभिचार संबंधी मामलों के चलते लटक गया था । शमी की पत्नी ने कोलकाता पुलिस में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके चलते उन्हें अमेरिका ने वीजा देने से मना कर दिया था । खबर है कि इसकी सूचना मिलने पर बीसीसीआी सीईओ राहुल जौहरी ने अमेरिकी दूतावास को एक खत लिखा, जिसके बाद उन्हें वीजा मिल सका । 

मुंबई LIVE : बदलापुर में रेलवे ट्रैक पर 2 फीट पानी, 14 घंटों से महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे 700 यात्री , 300 यात्रियों का रेस्क्यू

मिली जानकारी के अनुसार , जौहरी ने अमेरिकी दूतावास को लिखा - शमी भारत के टॉप क्रिकेटर हैं । उनका भारतीय क्रिकेट में काफी योगदार है । जौहरी ने अमेरिकी दूतावास को शमी की उपलब्धियों से भी अवगत करवाया । बहरहाल, अब शमी 29 जुलाई को मुंबई से अमेरिका के लिए रवाना होंगे ।  बीसीसीआई की तरफ से भारत के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के वीजा का आवेदन मुंबई स्थित अमेरिकन वाणिज्यिक दूतावास में दिया गया था । 


बता दें कि वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर,  मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, और नवदीप सैनी को शामिल किया गया है । 

शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता , जैश कमांडर मुन्ना लाहौरी मुठभेड़ में ढेर , युवाओं को धकेलता था आतंक के रास्ते पर

वहीं T-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया कुछ इस तरह है -: विराट कोहली (कप्तान) , रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद , दीपक चाहर और नवदीप सैनी.

 

Todays Beets: