Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बदलते माहौल के बीच BCCI ने IPL को लेकर रखी अपनी राय , मानसून के बाद होगा क्रिकेट!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बदलते माहौल के बीच BCCI ने IPL को लेकर रखी अपनी राय , मानसून के बाद होगा क्रिकेट!

नई दिल्ली । कोरोना वायरस के चलते दुनिया में लगभग सभी खेल गतिविधियाएं भी थम गई हैं । हालांकि पिछले दिनों जर्मनी के फुटबॉल क्लबों ने आपस में बिना दर्शकों के मैच खेलने शुरू कर दिए हैं , लेकिन इस सबके बाद अब भारत सरकार ने भी स्टेडियम खोलने की इजाजत दे दी है । इस सबके बीच देश में क्रिकेट की गतिविधियों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी मीडिया द्वारा आयोजित वेबिनार के दौरान क्रिकेट को लेकर कई बातें कहीं । इस दौरान उन्होंने संभावना जताई कि मानसून के बाद भारत में क्रिकेट शुरू हो पाएगा । उन्होंने अक्तूबर नवंबर में आईपीएल की संभावना को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह IPL को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने कहा, इसका कार्यक्रम पर क्या असर पड़ेगा क्योंकि कार्यक्रम पहले ही काफी व्यस्त है । 

इस दौरान जोहरी ने दोहराया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोच्च है और कोविड-19 महामारी के कारण अभूतपूर्व सुरक्षा संकट के बीच यह फैसला व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर छोड़ा जाना चाहिए कि उनके लिए सर्वश्रेष्ठ क्या है । जोहरी ने कहा, ‘प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुरक्षा पर फैसला करने का अधिकार है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। मौजूदा दौर में भारत सरकार ही हमारा मार्गदर्शन करेगी, हम सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे । 


आईपीएल के संदर्भ में जोहरी ने कहा कि वह सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट कराने के पक्ष में नहीं हैं । जो सुझाव महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी के कारण दिया गया था,  लेकिन उन्होंने कई समस्याओं की जानकारी दी जिनका सामना संक्रमण के खतरे को न्यूनतम करने के लिए नए सुरक्षा नियमों का पालन करने के कारण करना पड़ सकता है ।

उन्होंने कहा कि आईपीएल का मजा ही यह है कि दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यहां आकर खेलते हैं और सभी इस महत्व को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं । बेशक यह चरण दर चरण चलने वाली प्रक्रिया होगी, इसलिए आप कल ही चीजों के सामान्य होने की उम्मीद नहीं कर सकते। हमें देखना होगा कि सरकार का परामर्श क्या है. अभी विमान सेवा नहीं चल रही । एक समय विमान सेवा शुरू होगी और खेल शुरू होने से पहले सभी को स्वयं को पृथक रखना होगा। 

Todays Beets: