Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

धोनी ने रोहित को मात दी, IPL 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स की विजयी शुरुआत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
धोनी ने रोहित को मात दी, IPL 2020 में चेन्नई सुपरकिंग्स की विजयी शुरुआत

नई दिल्ली । IPL 2020 के पहले मुकाबले में देर शाम धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने  मुंबई इंडियंस को  5 विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने ये जीत 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर हासिल की। इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जो क्रिकेट फील्ड में 437 दिनों के बाद वापसी कर रहे थे टॉस जीता और रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल रही मुंबई इंडियंस की टीम को बल्लेबाजी के लिए कहा परन्तु आज मुंबई की टीम अपने रंग में नहीं दिखी। मुंबई की पारी सिर्फ 162 रनों पर सिमट गई। रोहित शर्मा सस्ते में निपट गए, उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए थे तभी पीयूष चावला की गेंद पर सैम करन को मिड ऑफ पर कैच थमा बैठे। मुंबई की ओर से झारखंड के सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली। वहीं चेन्नई की ओर से  दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी नगिडि ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके।

वहीं 2nd हाफ में जब चेन्नई ने रनों का पीछा शुरू किया तो उनकी शुरुआत काफी खराब रही। उनके स्टार बल्लेबाज शेन वाटसन और ओपनर मुरली विजय जल्दी ही पवैलियन लौट गए, लेकिन हैदराबादी अंबाती रायुडू ने आज कमाल की पारी खेली और फाफ डुप्लेसी के साथ चौथे विकेट के लिए शानदार 115 रनों की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसी तो आखिर तक टिके रहे और ना केवल अर्धशतक जड़ा बल्कि चेन्नई को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। 

अंबाती रायुडू को 71 रनों की शानदार पारी के लिए मैन-औफ-द मैच के खिताब से नवाजा गया। आज के मैच में लोगों को धोनी की आतिशी बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली क्योंकि वो जब क्रीज पर आए तब तक चेन्नई सुपरकिंग्स लगभग जीत ही चुकी थी।

दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को दुबई में खेला जाएगा।

ज्ञातव्य हो कि इस बार कॉरॉना की वज़ह से IPL 2020 के सभी मुकाबले भारत से बाहर संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे हैं। ये सभी मुकाबले अबू धाबी, शारजाह और दुबई के क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के दौरान फिलहाल दर्शकों को अपने घरों में टीवी सेट पर या मोबाइल फोन्स पर IPL देखकर संतुष्ट होना पड़ेगा क्योंकि कॉरॉना संक्रमण की वज़ह से स्टेडियम में दर्शकों के जाने पर पाबंदी लगी है।

 

Todays Beets: