Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विराट कोहली और सलेक्शन कमेटी प्रमुख चेतन शर्मा भिड़े , टेस्ट सीरीज से पहले सलेक्शन पर विवाद 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विराट कोहली और सलेक्शन कमेटी प्रमुख चेतन शर्मा भिड़े , टेस्ट सीरीज से पहले सलेक्शन पर विवाद 

नई दिल्ली । टीम इंडिया आने वाले दिनों में इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की एक सीरीज खेलेगी , लेकिन इस सबसे पहले टीम इंडिया में भारी हंगामा मचा हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार , इन दिनों चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की अगुवाई वाली नेशनल सलेक्शन कमेटी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली भारतीय टीम के बीच गतिरोध पैदा हो गया है।  यह विवाद सलेक्शन कमेटी और टीम इंडिया के बीच ओपनर शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद बढ़ा है , जिसमें टीम इंडिया की मांग को सलेक्शन कमेटी ने खारिज कर दिया है । हालांकि बड़ी टेस्ट सीरीज से पहले इस तरह का विवाद टीम के लिए ठीक नहीं हैं। 

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की सीरीज से पहले भारतीय ओपनर शुभमन गिल चोटिल हो गए ,जिसके चलते वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं । अब टीम इंडिया के कप्तान ने शुभमन गिल की जगह बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड भेजे जाने की मांग की , जिसे सलेक्शन कमेटी ने लगभग खारिज कर दिया है । 

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली नेशनल सलेक्शन कमेटी ने साफ कर दिया है कि भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही बहुत से काबिल खिलाड़ी हैं । ऐसे में वह पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल को इंग्लैंड नहीं भेजेंगे । 


कमेटी का तर्क है कि टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड में पहले ही बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन मौजूद हैं, जो ओपनिंग में बढ़िया विकल्प हैं । विराट कोहली को बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन पर भरोसा नहीं है । 

इस पूरे मुद्दे को लेकर ही इन दिनों टीम इंडिया और सलेक्शन कमेटी के बीच तनातनी चल रही है । कोहली की ओर से मनपसंद टीम नहीं दिए जाने का मुद्दा बनता नजर आ रहा है , जो आने वाले दिनों में बढ़ सकता है।

Todays Beets: